twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    REVIEW Firsts 2 Dice media : सिर्फ 1 मिनट वाली क्वारंटाइन लव स्टोरी, हम तुम लॉकडाउन में बंद हो

    |

    Rating:
    3.0/5

    इंस्टाग्राम- यूट्यूब सीरीज- फर्स्ट्स सीजन 2

    कलाकार- प्रणय मनचंदा और कृति विज

    यहां देखिए- डाइज मीडिया DICE Media


    कोरोना वैक्सीन का तो नहीं पता। लेकिन अगर बोरियत की वैक्सीन मिल जाए तो कैसा होगा? इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों इसी की तलाश हो रही है। हमारे पास लाखों वेब सीरीज और शॅाट फिल्म का पर्याय है। ऐसे में अगर आपको 1 मिनट की सीरीज मिल जाए तो?

    वो भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मुफ्त..मुफ्त..मुफ्त। आप सोच रहें होंगे कि ये तीन बार मुफ्त लिखने की क्या जरूरत है। वो क्या है ना, इन दिनों मुफ्त के सामान पर सबकी नजर है। लॅाकडाउन में जेब भी ढिली है। फिर अगर कोई टिकाऊ सामान बिना जेब हल्की किए मिल जाए तो उसकी चर्चा बनती है।

    firsts season 2

    अगर आप अपने चाय टाइम, लंच या डिनर में थोड़ी सी मुस्कुराहट और रोमांस भरना चाहते हैं तो डाइस मीडिया की सीरीज फर्स्ट्स 2 पर आपको अपनी नजर बिठानी चाहिए। ये कहानी है क्वारंटाइन में रहने वाले दो प्रेमी जोड़े की। दिलचस्प ये है कि इनकी प्रेम कहानी शुरू होती है लॅाकडाउन से।

    डेटिंग एप्लिकेशन के जरिए अमन और तान्या की मुलाकात होती है। अमन 30 साल का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव है। वह खुश मिजाज है। अकेला रहता है। ऑनलाइन लोगों से जुड़ने में उसकी दिलचस्पी रही है। तान्या 28 साल की सॅाफ्टवेयर डेवलपर है। डेटिंग एप के जरिए दोनों की मुलाकात होती है। फिर फोन और वीडियो कॅाल के जरिए शुरू होती है लॅाकडाउन लव स्टोरी। इस सीरीज की सबसे बड़ी खूबी ये है कि लॉकडाउन के नियम और आज के माहौल को सकारात्मकता से दिखाया गया है।

    ये सीरीज कम में ज्यादा का अहसास कराती है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित भी करती है। प्रणय मनचंदा और कृति विज इस सीरीज के चेहरे हैं। दोनों असल जिंदगी में भी रोमांटिक कपल हैं। प्रणय मनचंदा फर्स्ट्स 2 के निर्देशक भी हैं। लॅाकडाउन में इसकी शूटिंग घर पर की गई है। असल जिंदगी के रोमांस का तड़का दोनों के स्क्रीन पर साफ दिखाई देता है।

    द फर्स्ट कॉल से शुरू होकर, पलक झपकते ये सीरीज द फर्स्ट मीटिंग इन रियल लाइफ तक पहुंचती है। वीडियो कॅाल पर कैसे ये कपल अपने क्च्चे रिश्ते को पकाता है, लड़ाई, पैचअप, एक्स पर बात, भविष्य के साथ आंसू और खुशी। चेहरे पर मुस्कुराहट और हाथ में मोबाइल लिए ये सीरीज आपको सरलता से अंत तक पहुंचाती है। समय लगता है सिर्फ 30 मिनट। पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरा सीजन निराश नहीं करता है।

    इससे सभी वाकिफ हैं कि लॅाकडाउन में जहां शादियां हो रही हैं तो वहीं घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ रहे हैं ऐसे में सुकून भरे संगीत के साथ ये कहानी रिश्ते के मायने भी समझाती है। कैसे साथ में कुकिंग, योगा और कई सारे पॉजिटिव नजरिए के साथ, आप अपने दिल और दिमाग को बंद कमरे में अकेले रहकर भी तंदरुस्त रख सकते हैं।

    अमन- तान्या के बीच की हल्की-फुल्की बातचीत आपकी मुस्कुराहट को कहीं जाने नहीं देती है। बिना किसी कैमरा मैन, लाइट मैन और नो मेकअप के साथ, इसके कुछ एपिसोड एक मिनट के तो कुछ चार मिनट के हैं। बिना उबाऊ किए इस सिंपल लव स्टोरी को बनाया गया है। प्रणव टोंसेकर ने लिखावट को बांध कर रखा है। हर एपिसोड में उन्होंने तकरीबन 5 मिनट के समय का ध्यान देते हुए इसे टू द पॉइंट रखा है। जो कि काबिले तारीफ है।

    कुलमिलाकर कहें तो इसे देख ऋषि कपूर के बॉबी फिल्म का सॉन्ग याद आता है..हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए...फिलहाल हम सबकी लॅाकडाउन वाली चाबी कहीं खो ही गई है..लेकिन रिश्ते को लॅाक करने का सही समय यही है। डाइज मीडिया की ये सीरीज हर एक मिनट में यही दिखाने की कवायद करती है। जीवन का मंत्र यही है घर पर ठहर, रिश्तों को चमकाए। कोरोना को दूर भगाएं।

    क्यों देखें- अगर आप अपने भारी दिन को लाइट करना चाहते हैं...तो ये सीरीज आपके लिए सही है। फिर क्या, एक चाय का कप उठाइए और देख लीजिए।

    English summary
    Dice media web and Instagram show firsts season 2 review shows lockdown romance in a perfect and romantic way, here read and watch
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X