twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार' MJ5 ग्रुप खोलेगा डांस अकेडमी

    |

    आखिरकार 27 अप्रैल से शुरू हुए स्टार प्लस डांस रियलिटी शो 'इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार' का भव्य ग्रैंड फिनाले शनिवार की रात मुंबई में संपन्न हुआ जिसमें जीत हुई एमजे5 ग्रुप की।

    इस ग्रुप ने अपने धांसू प्रदर्शन से फाइनल में पहुंचे चार प्रतियोगियों -अक्षय पाल, पद्मिनी और देबाशीष, लोयोला समूह और पालदेन और ख्याति को हराकर 50 लाख का नकद और डांस की ट्राफी अपने नाम कर ली। जीतने के बाद MJ5 ग्रुप ने कहा कि वह डांस अकेडमी खोलना चाहते हैं और डांस को बढ़ावा देना चाहते हैं।

    इस ग्रैंड फिनाले के चीफ गेस्ट थे अक्षय कुमार औऱ सोनाक्षी सिन्हा जो कि वहां अपनी आने वाली फिल्म वलं अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा का प्रमोशन करने आये थे जो कि 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। एकता कपूर प्रोड्क्शन की इस फिल्म में इमरान खान भी नजर आयेंगे।

    देखें: जश्न की तस्वीरें

    ग्रैंड फिनाले में अक्षय औऱ सोनाक्षी ने जमकर मस्ती की। जैसे ही विजेता का ऐलान हुआ एमजे5 ग्रुप के सदस्यों की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। उनकी खुशी को शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है।

    गौरतलब है कि इस शो के जज नृत्य निर्देशक एश्ले लोबो, गीता कपूर और बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और होस्ट रवि दुबे और ऐश्वर्या सखूजा थे. इस शो के जरिये ही रितेश ने टीवी की दुनिया में कदम रखा है।

    English summary
    Delhi-based dance group 'MJ5', won India's Dancing Superstar and got a cash prize of 50 lakh. We want to open a dance academy said MJ5, after winning trophy.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X