twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सरकार 3 में बिग बी और 'ब्रह्मराक्षस' दिखेंगे एक साथ..खूब मचेगा धमाल!

    खबर ये है कि सीरियल में ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाने वाले पराग त्यागी आपको जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ आने वाली फिल्म सरकार 3 में दिखाई देंगे।

    By Shivani Verma
    |

    सीरियल 'ब्रह्मराक्षस' में आजकल लोगों की काफी दिलचस्पी बढ़ गई है। खबर ये है कि सीरियल में ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाने वाले पराग त्यागी आपको जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगे। और वो भी किसी छोटी मोटी जगह पर नहीं, बल्कि आने वाली फिल्म 'सरकार 3' में।

    Pic

    जी हां..सूत्रों की मानें तो फिल्म सरकार 3 में पराग त्यागी दिखाई दे सकते हैं। खबरों की मानें तो अभी पराग का इस फिल्म में रोल क्या है इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसमें भी वो विलेन का रोल ही निभाएंगे।

    पराग इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू भी कर चुके हैं। फिल्म में अपने किरदार के लिहाज से पराग का किरदार काफी अहम होगा।

    #BB10..सलमान खान अपने इस 'खास' को बनाएंगे शो का हिस्सा..होगा डबल धमाल!

    आपको बता दें कि 'सरकार' फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। साल 2008 में इस फिल्म की दूसरी कड़ी भी आई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा हैं।

    पिछली फिल्मों की तरह अमिताभ बच्चन 'सुभाष नागरे' का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इन कलाकारों के अलावा इस फिल्म में रोहिणी हत्तांगदी, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेई, रोनित रॉय, भारत डाभोलकर और यामी गौतम जैसे कलाकार नजर आएंगे।

    अमिताभ इससे पहले फिल्म के दोनों भागों में नजर आ चुके हैं। 'सरकार' 2005 में रिलीज हुई. यह भारतीय राजनीति की पृष्ठभूमि पर है। इसके बाद इसका सीक्वल 'सरकार राज' 2008 में रिलीज हुई।

    #BB10.. कितना भी रो लें युवराज की भाभी..आखिर शादी की असलियत आ गई सामने!

    बता दें, डायरेक्टर ने अभिषेक और एश्वर्या को इस बार फिल्म में नहीं लिया है। वो बताते हैं कि ये फिल्म दूसरे समय और सिचुएशन में बनाई गई है।

    English summary
    Brahmarakshas actor Parag tyagi in Sarkar 3.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X