[टेलीविजन] वीकेंड एपिसोड के बाद से बिग बॉस के घर में काफी कुछ बदल गया है। सलमान की सलाह पर रूपल त्यागी थोड़ा और खुल गई हैं और खुलते खुलते इतना खुल गईं कि उन्होंने घर में तमाशा ही कर दिया।
वहीं सभी की एक बेवकूफी में एक दिन में 11 लाख का झटका दे दिया है। घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की अफवाह ज़ोरों पर हैं और दूसरे नॉमिनेशन ने दिया करारा झटका। लेकिन घर को मिला अगले टास्क में आमिर खान का लगान टच। जानिए कैसा रहा बिग बॉस के घर का आठवां दिन -

बैग्स की नीलामी
जिनके पास अपना सामान नहीं है, उन्हें अपने बैग्स के लिए बोली लगानी होगी। कम से कम बोली तीन लाख रु. होगी और जितने की बोली लगेगी वह पैसा शो जीतने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि से काट लिया जाएगा।

सबने लगाई बोली
इस टास्क को सुयश, प्रिंस और दिगांगना सही से समझ नहीं पाते हैं और सोचते हैं कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को उसके बैग मिलेंगे. वे अपने बैग्स के लिए बोली लगाते हैं।

ज़ीरो बना हीरो
यह बात समझते हुए कि पुरस्कार राशि घर के सभी सदस्यों के लिए अहम है, कीथ इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लेते हैं और अपने व्हाइटबोर्ड पर जीरो लिख देते हैं।

फूटा गुस्सा
बाकी तीन को उनके बैग वापस मिल जाएंगे और कीथ की समझदारी की सब तारीफ करेंगे। लेकिन घर के सदस्यों का गुस्सा उस समय फूट पड़ता है जब उन्हें पता चलता है कि पुरस्कार राशि में अब सिर्फ 39,66,667 रु. ही मिलेंगे।

अरविंद का नया पुतला
अंकित के जाने से अरविंद को लगा कि अब उन्हें किसी से बंधना नहीं पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है, उन्हें खुद से बांधने के लिए पुतला दिया जाएगा।

फूट गईं रूपल
वहीं रूपल ने सुयश पर फेक होने का और कैमरा की अटेंशन पाने का नाटक करने का कमेंट कर सबकी नाराज़गी सही और लड़ाई भी की।

नॉमिनेशन का झटका
बिग बॉस ने नॉमिनेशन का झटका इस बार और करारा दिया। इस बार एक एक ही नॉमिनेट हुआ लेकिन उसकी कीमत ने सबके होश उड़ा दिए।

कौन करेगा त्याग
इस बार हर जोड़ी को अपने में से किसी एक को नॉमिनेट करना पड़ा जो काफी मुश्किल रहा , सभी के लिए।

फाइनल नॉमिनेशन
आखिरकार प्रिंस, रूपल, रिमी, अमन और मंदाना नॉमिनेट हो गए क्योंकि उन्हें लगा कि उनके पार्टनर घर में रहना ज़्यादा डिज़र्व करते हैं।

लगान का टास्क
वहीं घरवाले आमिर खान की लगान खेलने वाले हैं। यानि कि नया टास्क होगा मुखिया को खुश कर लगान की माफी!