twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बिग बॉस 8 सिर्फ देखो नहीं सीखो भी- पार्ट 1

    |

    बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है जिसमें अलग अलग व्यवहार वाले वे सोच वाले लोग आते हैं और अपनी जिंदगी के तीन महीने एक साथ एक छत के नीचे बिताते हैं। जाहिर कि अलग अलग सोच होने के चलते इनके बीच अक्सर झगड़े भी होते हैं और कई बार ये झगड़े अपनी हद भी पार कर जाते हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी समझदारी के चलते इन झगडों को रोकने की कोशिश करते हैं।

    तो कुल मिलाकर ये घर इसमें रहने वाले प्रतिभागियों को काफी कुछ सिखा देता है जो कि वो घर से जाने के बाद भी कभी भूल नहीं पाते। ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस का घर एक क्लास है और सलमान खान इसके टीचर जो हर शनिवार रविवार आकर प्रतिभागियों को सही और गलत से रुबरु कराते हैं।

    सिर्फ प्रतिभागियों ही नहीं बल्कि दर्शकों के लिए भी बिग बॉस एक ऐसा शो है जिससे वो जिंदगी की कुछ बहुत ही बारीक और अहम बातें सीख सकते हैं। तो आइये अभी तक बिग बॉस 8 में दी गयी कुछ विशेष सीखों पर चर्चा करते हैं। जो हो सकता है कि आपकी जिदंगी को भी किसी ना किसी तरह से बदल देने की ताकत रखती हैं।

    English summary
    Bigg Boss 8 gives lessons to its participants and to its viewers as well. Bigg Boss house is like a institution to everyone. Salman tells participants whats right and whats wrong by the end of the week.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X