twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Bigg Boss: स्मार्ट गेम खेलकर ये बने 'बिग बॉस' के किंग, यहां देखें पूरी LIST

    |

    'बिग बॉस 16' के शुरू होने में अब अधिक समय नहीं रह गया है। 1 अक्टूबर से 'बिग बॉस' के 16वें सीजन को सलमान खान लेकर आएंगे और हर दिन रोमांच और मनोरंजन से भरा ये शो अपने दर्शकों के बीच होगा। शो की शुरुआत के साथ ही कंट्रोवर्सी, ड्रामा का दौर भी शुरू हो जाएगा। साथ ही, शो के विजेता के नाम की अटकलों का दौर भी पहले दिन से शुरू हो जाता है।

    'बिग बॉस' के अब तक की विजेताओं की बात करें तो महिलाओं और पुरुषों का बराबरी का बोलबाला रहा है। 2006 में 'बिग बॉस' पहली बार ऑन एयर हुआ था और यह लोगों का चहेता शो बन गया। इस साल भी शो में कई प्रतिभागियों के नामों की चर्चा हो रही है। हालांकि, शो के प्रीमियर होने के बाद ही प्रतिभागियों की कंफर्म लिस्ट सामने आ पाएगी।

    Bigg boss 16 to start from 1st October, See the list of male winner of the show

    शो में अब तक के सीजन की बात करें तो कई पुरुषों ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। आप भी यहां देखें कि बिग बॉस में अब तक किस-किस सीजन में पुरुषों ने बाजी मारी है और अपनी जीत दर्ज की है-

    राहुल रॉय

    राहुल रॉय

    1990 के दशक की पॉपुलर फिल्मों में शुमार 'आशिकी' फेम राहुल रॉय ने शो के पहले सीजन में जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस सीजन में प्रसिद्ध मॉडल कैरोल ग्रेसियस रनर अप रही थीं।

     आशुतोष कौशिक

    आशुतोष कौशिक

    आशुतोष कौशिक बिग बॉस के दूसरे सीजन के विजेता रहे थे। उनका माइंड गेम बिग बॉस के दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस सीजन में राजा चौधरी रनर अप रहे थे।

     विंदू दारा सिंह

    विंदू दारा सिंह

    विंदू दारा सिंह, दिवंगत भारतीय रेसलर और एक्टर दारा सिंह के बेटे हैं।इस सीजन में उन्होंने और शो के रनर अप रह चुके प्रवेश राणा ने शानदार गेम खेला था। 'बिग बॉस 14' में वो राखी सावंत के कनेक्शन के तौर पर शो में आए थे।

    गौतम गुलाटी

    गौतम गुलाटी

    बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी थे। इस सीजन को बिग बॉस के सबसे दिलचस्प सीजन में से एक माना जाता है। बिग बॉस का विनर बनने के बाद गौतम गुलाटी को कई प्रोजेक्ट ऑफर हुए। इस सीजन करिश्मा तन्ना शो की रनर अप थीं।

    प्रिंस नरूला

    प्रिंस नरूला

    बिग बॉस के नौवें सीजन को प्रिंस नरूला ने जीता था। बिग बॉस के पहले वो 'एमटीवी रोडीज 12', 'एमटीवी स्पिल्ट्सविला 8' और 'नच बलिए' सीजन 9 का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, इस सीजन में ऋषभ राणा शो के रनर अप थे।

    मनवीर गुर्जर

    मनवीर गुर्जर

    मनवीर गुर्दर 10वें सीजन के विजेता थे। उन्होंने बानी जे को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस सीजन को जीतने के बाद वो वापस अपने बिजनेस और फार्मिंग की दुनिया में लौट गए हैं।

    सिद्धार्थ शुक्ला

    सिद्धार्थ शुक्ला

    सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। सिद्धार्थ शुक्ला की इस शो से अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई थी। उनके बेबाक और बेखौफ अंदाज के अलावा शहनाज गिल के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला का पिछले साल 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था।

    English summary
    Bigg boss 16 to start from 1st October, See the list of male winner of the show.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X