Just In
- 5 hrs ago
लोगों ने मेरे बिग स्क्रीन डेब्यू को बोल्ड बताया, मैं फिल्म में प्रेग्नेंट हूं!': शालिनी पांडे
- 9 hrs ago
लाल सिंह चड्ढा से पहले टी20 फिनाले की मेजबानी की तैयारी में जुटे आमिर खान
- 9 hrs ago
कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने एक दूसरे के बारे में किया खुलासा, जानिए क्या ?
- 9 hrs ago
नहीं बदलेगा अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नाम? करणी सेना ने किया था विरोध!
Don't Miss!
- Education
Haryana Teacher Jobs: हरियाणा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 2356 पदों में से 896 पद जेबीटी के लिए निर्धारित
- News
बिहार: नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान
- Lifestyle
उत्तराखंड चारधाम यात्रा: 60 से ज्यादा यात्रियों की मौत, हाई बीपी और दिल के मरीज यात्रा करते हुए रखें ध्यान
- Automobiles
BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत
- Finance
शानदार Multi Cap Fund : 4 स्टार रेटिंग के साथ दिया भारी रिटर्न, 1000 रु से करें शुरुआत
- Technology
उन iPhone मॉडल की लिस्ट जो सपोर्ट कर सकते हैं iOS 16 अपडेट
- Travel
मानसून के दौरान भारत में घूमने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Bigg Boss 15: राखी सावंत के पति रितेश की पत्नी का खुलासा- मुझे 4 घंटे बेल्ट से मारा, शादी की फोटो VIRAL
बिग बॅास 15 में राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ एंट्री कर चुकी हैं। बिग बॅास 14 के दौरान और कई बार राखी सावंत अपने पति रितेश की पहली पत्नी के नाम का जिक्र कर चुकी हैं। राखी सावंत ने यह भी कहा था कि उनके पति निजी वजह से दुनिया के सामने नहीं आना चाहते हैं। फिलहाल अब रितेश की पहली पत्नी की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं।
इस तस्वीर में रितेश भी अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में यह भी रिपोर्ट सामने आयी थी कि राखी सावंत के पति बिग बॅास 15 के कैमरामैन हैं। जिस तरह से शो में राखी सावंत और रितेश के बीच का रिश्ता दिख रहा है, ऐसा लग रहा है कि दोनों हकीकत में पति-पत्नी हैं।
लेकिन अब ट्विटर पर रितेश की उनकी पत्नी के साथ तस्वीरें वायरल हुई हैं। जहां पर शादी की तस्वीर में भी रितेश भी दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रितेश की पहली पत्नी स्ग्निधा प्रिया ने इस पर खुलकर बात की है। स्ग्निधा प्रिया ने रितेश पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।

रितेश ने की बेल्ट से मारपीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रितेश के साथ उनकी शादी साल 2014 में बिहार में हुई थी। एक साल बाद उनका बेटा पैदा हुआ था। हालांकि शादी चल नहीं पाई। साल 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। रितेश की पत्नी ने यह आरोप भी लगाया है कि उनके साथ मारपीट भी की गई है। महिला ने बताया है कि रितेश ने उन्हें कमरे में बंद कर लगातार 4 घंटे तक बेल्ट से पीटा है।

मारपीट के बाद भागकर बिहार आ गईं
रितेश की पहली पत्नी ने यह भी बताया कि उनके साथ मारपीट तब हुई थी, जब उनके सास-ससुर घर पर आए थे। इस घटना के वह भागकर बिहार आ गई थी। और रितेश से अलग रहने लगी हैं। याद दिला दें कि बीते दिन यह भी खबर आयी थी कि राखी सावंत बिग बॅास 15 के घर में ही रितेश के साथ अपने रिश्ते पर कोई ना कोई खुलासा जरूर कर सकती हैं।

बिग बॅास में खुलेगा राखी सावंत के निजी जिंदगी का राज
यहां तक कि कई बार राखी सावंत शो में यह भी कहती हुई दिख चुकी हैं कि रितेश की निजी जिंदगी के कई राज ऐसे हैं जो कि सामने आना बाकी है। राखी सावंत ने निशांत भट्ट से इस संबंध में बात की थी और एक इशारा दिया था। मुमकिन है कि आने वाले एपिसोड में राखी सावंत शो में अपने पति रितेश के निजी जिंदगी को लेकर झगड़ा भी करते हुए दिखाई दे सकती हैं। राखी सावंत बिग बॅास 15 की पहली फाइनल कंटेस्टेंट भी बन चुकी हैं।

रितेश ने मांगा था 30 लाख दहेज
रितेश की पत्नी ने यह भी बताया है कि उनका यूके अमेरिका में कोई बिजनेस नहीं है। शादी के समय मेरे पिता से 30 लाख दहेज मांग लिया था। यह राखी के पीछे सिर्फ पैसे और शोहरत के लिए हैं। इसका एक ही मकसद है पैसा कमाना। पिटाई के बाद जब अस्पताल में मेरे टांके लग रहे थे तो मैं काफी डरी हुई थी। मैंने नर्स को बोला था कि मुझे एयरपोर्ट भेज दो। रितेश की पहली पत्नी ने बोला है कि अगर बिग बॅास 15 में बुलाया गया तो वह जरूर जाएंगी। राखी और रितेश का सामना भी करेंगी। मेरे पास पिटाई की तस्वीरें भी हैं।