twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सिखों के दाढ़ी पर कॉमेडी कर भारती सिंह बुरी तरह फंस गईं, FIR के डर से बोलीं- हाथ जोड़कर माफी

    |

    कॉमेडियन भारती सिंह ने सिख समुदाय के लिए माफी वीडियो जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार भारती सिंह ने दाढ़ी-मूछों पर कमेंट किया था। भारती सिंह का यह वीडियो वायरल होने के बाद सिख समुदाय के लोग उनसे नाराज हैं। भारती सिंह ने सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, ऐसा आरोप उन पर लगाया गया है।इस वीडियो में भारती सिंह और जैस्मीन भसीन एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

    भारती सिंह के इस काफी पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की जा रही है। भारती सिंह ने इसे लेकर मंगलवार को एक वीडियो जारी किया। भारती सिंह ने वायरल वीडियो में कहा है कि दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आने लगता है।

    Bharti Singh

    मेरी कई सारी दोस्त हैं, जिनकी अभी शादी हुई है। वो सारा दिन दाढ़ी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं।भारती ने ट्रोल होने के बाद इस वीडियो पर अपनी सफाई दी है। भारती सिंह ने कहा है कि वह जो कह रही हैं , उसे गलत न समझा जाए।

    कॅामेडी करती हूं। लोगों को हंसाने के लिए ना कि किसी का दिल दुखाने

    कॅामेडी करती हूं। लोगों को हंसाने के लिए ना कि किसी का दिल दुखाने

    भारती ने इसके लिए हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी है। भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर इसके लिए माफी मांगते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैं कॅामेडी करती हूं। लोगों को हंसाने के लिए ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए। अगर मेरी किसी बात से कोई दुखी हुआ है तो माफ कर देना। बहन समझ के।

    मैंने कोई भी धर्म या जाति के खिलाफ कुछ नहीं बोला

    मैंने कोई भी धर्म या जाति के खिलाफ कुछ नहीं बोला

    भारती सिंह ने वीडियो में कहा है कि पिछले 3 से 4 दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मैंने दाढ़ी-मूंछों का मजाक उड़ाया है। मैंने वीडियो को बार-बार देखा है और लोगों से इसे भी देखने का अनुरोध करती हूं। मैंने कोई भी धर्म या जाति के खिलाफ कुछ नहीं बोला है।

    हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं

    हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं

    मैंने किसी पंजाबी का मजाक नहीं उड़ाया है। भारती सिंह ने आगे यह भी कहा कि मैं अपने दोस्त के साथ कॅामेडी कर रही थी। किसी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो उसके लिए हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद एक पंजाबी हूं। अमृतसर में मैं पैदा हुई हूं। मैं हमेशा इसका सम्मान करती हूं। गर्व करती हूं कि मैं एक पंजाबी हूं।

    English summary
    Bharti Singh Shared apology video after her Sikh beard moustache video viral, have a look here
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X