twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान के कहने पर द कपिल शर्मा शो से बाहर हुए नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह ने किया रिप्लेस

    |

    पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के असंवेदनशील बयान से हर कोई आहत था जिसके बाद फैन्स ने शो से सिद्धू को बाहर करने की डिमांड की थी। तब तक के लिए फैन्स ने द कपिल शर्मा शो बॉयकॉट करने का एलान कर दिया था। अब शो में कपिल शर्मा को नवजोत सिंह सिद्धू से रिप्लेस कर दिया गया है।

    वहीं न्यूज़ नेशन की एक रिपोर्ट की मानें तो शो से सिद्धू को हटाने के पीछे सलमान खान का हाथ है। सलमान खान भी इस शो के एक प्रोड्यूसर हैं और इसलिए उन्होंने शो से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर करने की मांग की। वहीं शो में अर्चना पूरन सिंह परमानेंट नहीं है। उन्होंने बस कुछ समय के लिए ये कुर्सी ली है।

    archana-puran-singh-replaces-navjot-singh-sidhu-sacked-from-the-kapil-sharma-show

    अर्चना पूरन सिंह ने साफ किया कि वो शो के दो एपिसोड शूट कर चुकी हैं और इसमें पुलवामा आतंकी हमले की कंट्रोवर्सी का कोई लेना देना नहीं है। एक फैन ने भी ट्वीट कर बताया कि अर्चना पहले से ही शो शूट कर रही थीं और सिद्धू किन्हीं कारणों से कई दिन से शो की शूटिंग नहीं कर रहे थे।

    पहले भी अर्चना ने शो में नवजोत सिंह सिद्धू को कुछ समय के लिए रिप्लेस किया था क्योंकि उस समय सिद्धू बीमार थे। सिद्धू पिछले साल, पाकिस्तान में, इमरान खान के प्रधानमंत्री शपथ समारोह का हिस्सा थे। पुलवामा पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कुछ लोगों के लिए आप उनके पूरे मुल्क को दोषी कैसे मानते हैं। सिद्धू ने कहा कि आंतकवाद की कोई शक्ल नहीं होती और वो आज से नहीं 71 सालों से इस देश की समस्या है। सिद्धू ने पूछा कि क्या ये कभी रूका है?

    देखिए सिद्धू पर कैसे फूटा लोगों का गुस्सा -

    English summary
    After Navjot Singh Sidhu's insensitive remark over Pulwama Terror attack, Sony Tv has sacked Sidhu's role and he has been replaced by Archana Puran Singh. Reports suggest it was Salman Khan who pushed the channel to drop Sidhu.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X