twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' इस दिन होगा टेलीकास्ट, सामने आया Video, पूरी डिटेल

    |

    सोनी टीवी पर इंडियन आइडल 12 के 15 अगस्त के फिनाले के खत्म होने साथ ही दो बड़े शो का आगाज होने जा रहा है। पहला द कपिल शर्मा शो और दूसरा अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 13। जी हां, एक बार फिर से ज्ञान और करोड़ों की कमाई का खेल अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में शुरू करने जा रहे हैं।

    कौन बनेगा करोड़पति के 13 वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की मई 2021 से शुरू कर दिए गए थे। अब केबीसी 13 का रिजस्ट्रेशन और ऑडिशन का राउंड पूरा होने के बाद केबीसी 13 की तारीख भी सामने आ गई है। कौन बनेगा करोड़पति 13 को 23 अगस्त 2021 से शुरू हो रहा है। सोनी टीवी पर इसका टेलीकास्ट किया जाएगा। केबीसी 13 सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्राइम टाइम में दिखाया जाएगा। मेकर्स ने इसकी जानकारी हाल ही में केबीसी 13 के तीसरे पार्ट के प्रोमो के साथ दी है। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन की एक झलक के साथ केबीसी 13 की आम इंसान की जिंदगी में जगह भी बताई गई है।

    Amitabh bachchan,kaun banega crorepati

    बता दें कि इस बार यूनिक तरीके से दर्शकों के सामने केबीसी 13 का आगाज किया गया है। इस बार, फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने पहली बार एक फिल्म के जरिए सम्मान को केबीसी 13 के साथ जोड़ा है। 'सम्मान' शीर्षक से तीन किस्तों में प्रस्तुत कर केबीसी 13 को दिखाने की कोशिश की गई है। इस फिल्म का अंतिम भाग भी रिलीज कर दिया गया है।

    इस तीसरे भाग में केबीसी के जरिए अमिताभ बच्चन ये बता रहे हैं कि कैसे आप हर मुश्किल सवाल का जवाब बन सकते हैं। इस प्रोमो के साथ इस बार केबीसी 13 खेलना कैसे समाज, परिवार और खुद के लिए सम्मान की बात है इसे प्रस्तुत कर रहा है। केबीसी 13 केवल पैसा जीतने तक नहीं है। केबीसी 13 में पहुंचना भी एक सम्मान की बात है इसे नितेश तिवारी ने दिखाने की सफल कोशिश की है।

    English summary
    Amitabh bachchan Show kaun banega crorepati 13 starting from 23 august read full details and watch latest video
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X