twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Medically Yourrs review: फिल्मी नहीं रियलिटी है , कॉलेज लाइफ पर बेस्ड दमदार कहानी

    By Prachi Dixit
    |

    राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' के बाद अगर स्टूडेंट लाइफ पर कोई बेहतरीन फिल्म आप देखना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए है। ऑल्ट बालाजी की कॅालेज लाइफ पर बेस्ड वेब सीरीज मेडिकली योर्स ( Medically Yourrs) दोस्ती,प्यार, परिवार और पढ़ाई को फोकस में रखते हुए स्टूडेंट लाइफ के हर पहलू पर खरी उतरती है। ऐसा मालूम होता है कि आप राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' का नया वर्जन देख रहे हैं।

    हालांकि यहां पर कंटेंट के लिहाज से कुछ बोल्ड सीन देखने मिलेंगे। जो राजकुमार हिरानी की फिल्मों नहीं होता। लेकिन दमदार कहानी के चलते ये वेब सीरीज बोल्ड सीन को जस्टिफाई करती हुई नजर आती है। ये कहानी है कलकत्ता के मेडिकल कॅालेज की। जहां पर शहर के सबसे बड़े डॉक्टर बासु का बेटा अबीर बासु परिवार के दबाव में एमबीबीएस करने निकला है। घर में उसकी कोई कदर नहीं।

    Medically Yourrs

    इसकी वजह है उसकी बचपन की दोस्त जो कि डॉक्टर बनने का सपना देखती है। अबीर बासु (शांतनु माहेश्वरी) अपने म्यूजिक से प्यार करता है। कॅालेज में अबीर की तरह उसके तीन दोस्त भी हैं जो कि डॉक्टर बनने के चक्कर में अपनी जिंदगी को शराब और सिगरेट के धुएं में उड़ाते फिर रहे हैं। डॉक्टर बनने का दबाव उन सभी पर इस तरह है जैसे कोई हर पल 440 वोल्ट का झटका खा रहा हो।

    शुभावी चौकसी,श्रुति बापना और विजय आनंद जैसे काबिल कलाकारों के बीच शांतनु और लीड एक्ट्रेस नितयामी शिर्के ने अपनी अदायगनी को कहीं पीछे नहीं छोड़ा है। मानस अधिया और केवल दसानी जैसे नए कलाकार भी अपनी चमक छोड़ने में कामयाब रहे हैं।

    प्यार, परिवार और पढ़ाई के बीच फंसे मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट की ये कहानी आपके दिल में उतर जाएगी। कॅामेडी, इमोशन और कई ट्विस्ट से लकदक है ये सीरीज। अगर आप लंबे समय से कॉलेज लाइफ पर बनी किसी अच्छी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो आप इस सीरीज को मिस नहीं कर सकते हैं। फिल्मी बीट की तरफ से इस वेब सीरीज के मिलती है तीन की रेटिंग।

    वेब सीरीज- मेडिकली योर्स (ऑल्ट बालाजी)

    कलाकार- शांतनु माहेश्वरी,नितयामी शिर्के,शुभावी चौकसी,श्रुति बापना और विजय आनंद

    रेटिंग- 3

    English summary
    Alt Balaji Medically Yourrs review: Tough lives of medical students in a convincing manner, Must watch if you miss your college days
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X