twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    AK Vs AK रिलीज़ करना भूल गया नेटफ्लिक्स, बुरी तरह ट्रोल हो रहे अनुराग कश्यप - अनिल कपूर

    |

    अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की फिल्म AK Vs AK, नेटफ्लिक्स पर 24 दिसंबर से स्ट्रीम होनी थी। फैन्स इस फिल्म की रिलीज़ के लिए काफी ज़्यादा उत्साहित थे। अब ज़्यादातर फिल्में या तो भारतीय स्टैंडर्ड टाइम से रिलीज़ होती हैं या फिर पैसिफिक। नेटफ्लिक्स पर ज़्यादातर फिल्में PST यानि कि पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम से रिलीज़ होती है।

    यानि कि वहां के 12 बजे। इसलिए भारत में ज़्यादातर नेटफ्लिक्स फिल्में दिन में 12.30 बजे रिलीज़ होती हैं। और ठंड में ये समय एक घंटा और बढ़ जाता है। ऐसे में अनुराग कश्यप - अनिल कपूर स्टारर विक्रमादित्य मोटवाने की ये फिल्म 1.30 बजे तक रिलीज़ हो जानी चाहिए थी।

    ak-vs-ak-release-delayed-fans-troll-netflix-anurag-kashyap-anil-kapoor

    लेकिन अभी तक फिल्म का कोई अता पता नहीं है और अब फैन्स के सब्र का बांध टूटने लगा जिसके बाद नेटफ्लिक्स इंडिया, अनुराग कश्यप और अनिल कपूर को फैन्स जमकर ट्रोल करने लगे। कुछ का मानना है कि कोई नया इंटर्न फिल्म को फीड कर पब्लिश का बटन दबाना भूल गया।

    वहीं किसी का कहना है कि अमेज़ॉन प्राइम ने नेटफ्लिक्स की ये फिल्म चुरा ली है। इसी बीच एक फैन ने लिखा कि क्या पता ऐसी कोई फिल्म बनी ही नहीं है और ये दोनों बस 2020 खत्म होने से पहले एक और मज़ाक करना चाहते थे?

    फैन्स ने जमकर अनिल कपूर से लेकर अनुराग कश्यप और नेटफ्लिक्स से लेकर विक्रमादित्य मोटवाने को कोसा है -

    English summary
    Netflix had to stream AK Vs AK from Thursday but the film has not yet released and Anil Kapoor - Anurag Kashyap are getting trolled badly.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X