twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    केबीसी प्रोमो के चक्कर में बुरे फंसे अमिताभ, मिला कोर्ट का नोटिस

    |

    आजकल सोनी पर मशहूर क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो बार-बार दिखाया जा रहा है जिसमें एक वकील साहब के जरिये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि जिंदगी में अगर सिखना बंद तो जिंदगी में जीतना बंद हो जाता है। लेकिन जहां लोगों को इस प्रोमो से कुछ सीखने को मिल रहा था वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को प्रोमो पर कड़ी आपत्ति हो गयी है जिसके कारण कुछ लोग कोर्ट तक पहुंच गये हैं।

    खबर आ रही है अहमदाबाद के लोअर कोर्ट में केबीसी के निर्माता सिद्धार्थ बसु, मेजबान अमिताभ बच्चन तथा कार्य्रकम से जुड़े पांच अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है और उन सबके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है।

    यह शिकायत दर्ज करायी है वकील देविंदर सिंह रक्कड ने, जिन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि कार्यक्रम से जुड़े सातों लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि इन सबने अपने प्रोमो में वकील और वकालत पेशे का मजाक उड़ाया है। जिस पर सुनवाई करते हुए मुख्य मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट एसवी पारेख ने सभी सातों प्रतिवादियों से 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा है।

    सत्याग्रह और अमिताभ बच्चन...

    मालूम हो कि इस बार का केबीसी 7 केवल 36 एपीसोड का है क्योंकि अमिताभ स्वास्थ्य के मद्देनजर यह फैसला लिया है। प्रोमोज आने शुरू हो गये हैं जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि शो जल्दी ही शुरू होगा। लेकिन इस बार की शुरूआत कार्यक्रम की विवाद से हो गयी है इसलिए देखते हैं कि इस बार का शो पर्दे पर क्या गुल खिलायेगा? वैसे कोर्ट की ओर से जारी नोटिस पर अभी तक कार्यक्रम से जुड़े किसी भी व्यक्ति की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

    English summary
    Amitabh Bachchan, KBC team in legal trouble because Ahmedabad court issues notices to Amitabh Bachchan, KBC producer for 'defaming' lawyers.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X