twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉबी से बोल राधा बोल - 26 सालों तक चॉकलेट बॉय थे ऋषि कपूर, शाहरूख खान को सौंपी थी विरासत

    |

    ऋषि कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1970 में मेरा नाम जोकर के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद 1973 में ऋषि कपूर ने बॉबी के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में एक नया दौर आ गया जिसे टीनएज रोमांस और युवा फिल्मों का दौर कहा आया।

    ऋषि कपूर बॉलीवुड के पहले चॉकलेट बॉय बने और शायद इकलौते भी। सालों तक उन्होंने रोमांस के ज़ोन पर अकेले राज किया। 1992 में आई बोल राधा बोल जो ऋषि कपूर की आखिरी सफल रोमांटिक फिल्म थी। इसके बाद बॉलीवुड में एंट्री हुई शाहरूख खान और ऋषि कपूर ने अपनी विरासत 26 साल बाद शाहरूख खान को सौंप दी।

    rishi-kapoor-was-replaced-by-shahrukh-khan-after-26-years-of-stardom

    दरअसल, यश चोपड़ा ने डर सबसे पहले ऋषि कपूर को ऑफर की थी लेकिन ऋषि कपूर निगेटिव भूमिका नहीं करना चाहते थे और उन्होंने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी। इसके बाद ये फिल्म पहुंची शाहरूख खान के पास। फिर तो जो हुआ वो इतिहास है।

    यश चोपड़ा ने ही शाहरूख खान को रोमांटिक फिल्में करने की सलाह दी और 26 साल बाद बॉलीवुड को उसका नया चॉकलेट बॉय मिला। हालांकि शाहरूख खान हर तरह से ऋषि कपूर की विरासत संभालने के काबिल थे ये बात उन्होंने हमेशा साबित की।

    English summary
    Rishi Kapoor ruled Bollywood for 26 years, right from Bobby to Bol Radha Bol. He then passed on the baton to Shahrukh Khan who continued slaying.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X