twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दिल में दर्द हो तभी पैदा होता है एक रॉकस्टार

    |

    फिल्म : रॉकस्टार
    कलाकार : रणबीर कपूर, नरगिस फाखरी, अदिति राव हैदरी, कुमुद मिश्रा, पीयूष मिश्रा, शहनाज पटेल, और शम्मी कपूर
    निर्माता : ढिल्लन मेहता , सुनील लुल्ला
    निर्देशन : इम्तियाज अली
    संगीत : ए आर रहमान
    रेटिंग : 3

    इम्तियाज अली म्यूज़िकल फिल्म रॉकस्टार आज पर्दे पर आ ही गयी। 'जब वी मेट ' और 'लव आजकल' जैसी हिट फिल्में देने वाले डारेक्टर इम्तियाज की हर फिल्म में एक अलग ही प्यार की कहानी होती है। ये ऐसे डायरेक्टर हैं, जो कहानी के हिसाब से ही कैरेक्टर डिसाइड करते हैं। इस फिल्म के लिए वो बॉलीवुड की किसी टॉप स्टार को लेना चाहते थे लेकिन फिर उनकी नज़र में नरगिस फाखरी आईं इस फिल्म में वो एक कश्मीरी लड़की हीर कौल के किरदार में नज़र आएंगी। तो वही इस फिल्म के रॉकस्टार यानी रणबीर कपूर जनार्दन जाखड़ के किरदार में हैं जिसकी जिंदगी म्यूज़िक है।

    फिल्म की कहानी शुरू होती है डीयू के हिंदू कॉलेज से जहां स्टडी कर रहे जनार्दन जाखड़ का बचपन से यही सपना है कि एक दिन उसे रॉक वर्ल्ड का बेताज बादशाह बनना है। क्लास और लंबी चौड़ी फैमिली में सबसे छोटे जनार्दन का यह सपना ही उसे दूसरों से अलग बनाता है। भोली सूरत और अपने सिंपल पहनावे की वजह से उसके दोस्त अक्सर उसके म्यूजिक का मजाक उड़ाते हैं। हर समय वह हाथों में गिटार लिए लोगों का दिल जीतने की कोशिश करता।

    उसके गाने के इस जुनून को देख उसी के कॉलेज का कैंटीन का इंचार्ज एक सलाह देता है कि जब तक किसी का दिल नहीं टूटता तब तक वह रॉकस्टार नहीं बनता। इसके बाद जनार्दन कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की हीर कौल से अपने प्यार का इजहार करता है। कुछ समय के बाद हीर उसे चाहने लगती है। दो महीने बाद हीर की शादी होने वाली है , शादी के बाद हीर अपने पति के साथ बाहर दूसरी जगह चली जाती है। उस जाखड़ को एहसास होता है कि हीर ही उसका सच्चा प्यार है। वो भी एक म्यूजिक कंपनी की अग्रीमेंट साइन करके उसी शहर चला जाता है जहा पर उसका प्यार है।

    जनार्दन जाखड़ से जॉर्डन के किरदार में रणबीर बेस्ट हैं। सिम्पल जनार्दन से लाखों के चहेते बने रॉकस्टार बने जॉर्डन के रोल में रणबीर ने काफी मेहनत की है, वहीं नरगिस फाखरी इंटरवल के बाद ओवर ऐक्टिंग की शिकार रहीं तो कई दृश्यों में वह बस ग्लैमरस डॉल ही दिखाई दी है।

    हर कहानी की तरह इस कहानी में भी इम्तियाज ने प्रेम का अलग ही रूप दिखाया है। लेकिन यह फिल्म टाइमपास के पर्पस से नहीं बनी है। हमेशा की तरह ए आर रहमान का संगीत हिट है। इस फिल्म के 'साढा हक एथे रख' और 'डिंग डिंग' गाने पहले ही धमाल मचा चुके हैं।

    अगर आप म्यूज़िक लवर हैं और रणबीर की बेहतरीन ऐक्टिंग देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखिए यह फिल्म आपको एक साधारण से टॉउन स्टार से रॉकस्टार बनने तक के सफर से रूबरू कराएगी।

    English summary
    Rockstar is the journey of Jordan, Ranbir Kapoor whose life is music in the journey of his life he realises the fact that music is nothing without pain so he forces himself to fall in love with Heer Kaul, Nargis Fakhiri and from here the story begins.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X