twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सेल्सगुरु रॉकेटसिंह के सेल्स फंडे बेकार

    By Super
    |

    निर्देशक - शमित अमीन
    स्टार कास्ट - रनबीर कपूर, गौहर खान, शाजान पद्मसी
    निर्माता - यशराज फिल्म्स

    रेटिंग मीटर - 2/5

    समीक्षा - दुनिया भर में आयी आर्थिक मंदी के बाद बुरी तरह पिट चुकी मार्केटिंग फिलॉसफी को बेचती रॉकेटसिंह गलत समय पर आयी है। चार्मिंग पर्सनैल्टी के मालिक रनबीर रॉकेटसिंह बन कर अच्छे लगे हैं। वाकई में लवर ब्वाय की इमेज से निकलने के लिए रनबीर का पटकथा का चुनाव अच्छा है। एक्टिंग के लिहाज से रनबीर पहले की अपेक्षा बेहतर हैं।

    सेक्सी गौहर खान की नशीली अदाएं तो फिल्म में मौजूद हैं ही। उसके साथ ही शाजान का नया चेहरा भी मौजूद है। जिन्हे जानबूझ कर ज्यादा पब्लिसिटी नहीं दी गयी है। इस के बाद भी फिल्म जिस कहानी के बलबूते खड़ी है, उस मे कोई नया अट्रैक्शन, नया आइडिया बिल्कुल नहीं है। कहानी की डिमांड के ही हिसाब से फिल्म में गाने भी चुनिंदा ही रखे गए हैं।

    एक विशेष दर्शक वर्ग को ध्यान में रख कर ही ये फिल्म बनायी गयी है। इसलिए रॉकेटसिंह के उड़ने के चाँसेज कम ही हैं।

    स्टोरी लाइन - रॉकेट सिंह, सेल्समैन ऑफ द इयर कैसे बना?

    11 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म रॉकेट सिंह की कहानी भारतीय युवा की सबसे बड़ी समस्या 'सर्च ऑफ जॉब' पर टिकी है। कहानी का नायक आम भारतीय युवा की तरह पढ़ाई में औसत पर चार्मिंग पर्सनैल्टी का मालिक है।

    रनबीर कपूर मतलब रॉकेट सिंह उर्फ हरप्रीत सिंह बेदी को ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद जॉब की तलाश है। लेकिन बड़ी-बड़ी सारी जगहों के दरवाजे उसके लिए बंद हैं क्योंकि वह एक मिडिल क्लास फैमिली का एवरेज सा लड़का है। अचानक हरप्रीत को रियलाइज होता है कि उसकी सबसे बड़ी खूबी और इकलौती पूँजी उसकी एक्स्ट्रोवर्ट, स्टायलिश पर्सनैल्टी है। इतना रियलाइज होते ही उसे अपनी दिशा मिल जाती है।

    हरप्रीत बनता है रॉकेट सिंह। रॉकेट अपने लिए सेल्समैन का जॉब परफेक्ट पाता है। उसका फनी अंदाज, लोगों का दिल जीतने की कला और मददगार स्वभाव उसके जॉब से मैच करता है। वह सेल्स को अपनी जिंदगी पहला और आखिरी प्यार बना लेता है।

    कहानी में स्ट्रगल शुरू होता है, उसके ऑफिस में बॉस और सीनियर्स के हस्तक्षेप से। धीरे-धीरे रॉकेट को समझ में आता है कि अपने मन से काम करना इतना भी आसान नहीं। उसके बाद उसकी जिंदगी में एक और गियर लगता है, पर जल्द ही उसका स्टाइल रंग लाता है। और हरप्रीत सिंह उर्फ रॉकेट सिंह बनता है सेल्समैन ऑफ द इयर।

    लवर ब्वाय की इमेज से निकलने के लिए रनबीर बने सेल्सगुरु।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X