twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पुरानी जींस फिल्म रिव्यू- प्यार के घिसे-पिटे फॉर्मूले पर आधारित

    |

    निर्माता- मंजु लूला
    निर्देशक- तनुश्री चैटर्जी बासु
    कलाकार- तनुज विरवानी, आदित्य सील, इसाबेला
    संगीत- राम संपत

    Rating:
    2.0/5

    प्यार, इश्क और मोहब्बत ये विषय हमेशा से ही बॉलीवुड में फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की पहली पसंद रही है। खासतौर पर प्यार की तिकड़ी ने तो हमेशा से ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस सफलता दिलाई है। एक्टरों से लेकर निर्देशकों और निर्माताओं तक को प्यार और लव ट्राइंगल जैसे विषय इंडस्ट्री में शुरुआत करने के लिए सबसे बेस्ट लगते है। इसी सोच के साथ तनुश्री चैटर्जी ने पुरानी जींस फिल्म का निर्देशन किया जिसमें उन्होंने एक लड़की, दो लड़कों की प्रेम कहानी को बहुत ही इमोशनल बनाकर सिल्वर स्क्रीन पर उतारा और बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का भरोसा कर लिया। लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने शायद इस बात को नज़र अंदाज कर दिया कि इन प्रेम कहानियों का दौर काफी पुराना हो चुका है और इन्हें नयी कैटगरी में तब रखा जाता है या तो कहानी में कुछ नयापन हो, या फिल्म में सुपर स्टार कास्ट हो या फिर रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशकों का नाम इनसे जुड़ा हो।

    पुरानी जींस फिल्म की कहानी है दो बचपन के दोस्तों की जिनमें से एक है सिड (तनुज विरिवानी) और दूसरा है सैम (आदित्य सील)। दोनों दोस्त एक छोटे से टाउन कसौली में रहते हैं। सैम एक अमीर खानदान से है और वो एक संगीतकार बनना चाहता है। दूसरी तरफ सिड है जो कि एक बेहतरीन लेखक है और वो अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता है। एक दिन दोनों की मुलाकात होती है कसौली में आई नयी लड़की नयनतारा (इजाबेले लेटे) से। नयनतारा से मिलते ही दोनों ही दोस्त उसे अपना दिल दे बैठते हैं लेकिन नयनतारा किसे प्यार करती है इसी के इर्द गिर्द पूरी फिल्म घूमती है। नयनतारा के आने के बाद दोनों दोस्तों की दोस्ती और उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आता है और आखिर में नयनतारा किसे अपना जीवनसाथी चुनती है ये जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाना होगा।

    फिल्हाल इतना कहा जा सकता है कि फिल्म की कहानी तो वही पुरानी लव ट्राइंगल की है लेकिन फिल्म को नये तरीके से पेश करने की काफी कोशिश की गयी है। फिल्म को खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है और साथ ही फिल्म के गाने भी काफी हद तक इंप्रेसिव हैं। हालांकि फिल्म की घिटी पिटी कहानी के चलते फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट कुछ खास नज़र नहीं आ रहा है। फिल्म की कहानी काफी प्रडिक्टेबल है, जो कि सालों से लव स्टोरी में होता आ रहा है। तनुज विरवानी ने काफी मेहनत की है लेकिन उनकी एक्टिंग काफी जगह ओवरएक्टिंग प्रतीत हुई है। वहीं आदित्य सील ने काफी बेहतरीन काम किया है और यूं महसूस हो रहा है कि बॉलीवुड में उनका भविष्य काफी उज्जवल है।

    इजाबेले फिल्म में काफी सिंपल नज़र आई हैं लेकिन अदाकारी में वो थोड़ा पीछे छूट गयी हैं। पुरानी जींस में राम संपत का संगीत काफी बेहतरीन है। खासतौर पर कुछ गाने जैसे यारी यारी, दिल आज कल आदि अच्छे बन पड़े हैं। लेकिन वहीं कुछ गाने ऐसे भी हैं जो कि फिल्म में ना होते तो भी कुछ फर्क नहीं पड़ता। कुल मिलाकर फिल्म वन टाइम वॉच कही जा सकती है। लेकिन उम्मीद है कि लोगों को फिल्म काफी बोर करने वाली है।

    English summary
    Purani Jeans movie is based on a love triangle. Tanuj Virwani and Aditya Seal starer Purani Jeans is a love triangle in which two childhood friends fall in love with a same girl. Movie contains all old time emotional and fails to impress audience.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X