twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पुलिसगीरी नहीं दबंग 3 कहिये- पुलिसगीरी रिव्यू

    |

    संजय दत्त के जाने के बाद उनकी पहली फिल्म पुलिसगीरी रिलीज हुई है। फिल्म में संजय दत्त और प्राची देसाई मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को देखने के बाद लोगों का पहला रिएक्शन है कि दबंग 3 में ये कहानी यूज की जा सकती थी। फिल्म में एक्शन की भरमार है सिर्फ कमी थी तो उन फनी पलों की जिन्हें सलमान खान अपनी फिल्मों में एक्शन के दौरान डालते हैं। संजय दत्त के फैन्स को पुलिसगीरी जरुर पसंद आएगी क्योंकि फिल्म में संजय दत्त गरीबों के मसीहा बने हैं और साथ ही उनकी एक्टिंग भी अच्छी है। जहां तक बात है पुलिसगीरी की सफलता की तो फिल्म की सफलता में फिल्म के विलेन यानी प्रकाश राज का सबसे ज्यादा हाथ होगा।

    संजय दत्त और प्रकाश राज के अलावा प्राची देसाई को पुलिसगीरी में देखकर यही लगता है कि एक बार फिर से एक्ट्रेसेस को फिल्मों में शोपीस की तरह यूज किया जाने लगा है। हालांकि प्राची देसाई को फिल्म में थोड़ा रोमांस लाने के लिए रखना जरुरी भी था वरना सिर्फ एक्शन को देखकर दर्शक भी पक जाते लेकिन इसके बावजूद संजय दत्त के किरदार के आगे प्राची देसाई का किरदार काफी बोझिल और बिना मतलब का लगा। फिल्म में प्राची के करने के लिए ज्यादा कुछ था ही नहीं। कहीं कहीं पर एक्शन इतना ज्यादा डाल दिया गया है कि लोग बोर भी हो सकते हैं। कुछ ज्यादा ही ओवर एक्शन दिखा दिया गया है।

    पुलिसगीरी फिल्म की कहानी में कुछ नयापन जैसा कुछ नहीं था। फिल्म संजय दत्त के नाम पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप जरुर छोड़ जाएगी। संजय द्तत के जेल जाने के बाद ये उनकी पहली फिल्म है तो लाजिमी है कि लोग उनके लिए फिल्म देखने आएं। फिल्म की कहानी जानने के लिए पढ़िये स्लाइड्स।

    English summary
    Policegiri movie is the remake of Tamil movie Sammy. Policegiri, starring Sanjay Dutt and Prachi Desai in lead roles is a story of a very strict but helpful cop. Sanjay Dutt (Rudra) is playing the role of a rough neck cop with a bit of both the bad cop-good cop act which also gives comic touch in his character.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X