twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रिव्यू- फिल्म देखकर आप भी बोलेंगे 'ओह माई गॉड'

    |

    Oh My God
    दुनिया में भगवान के अस्तित्व को लेकर आज से पहले भी कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं और इन सभी फिल्मों को लोगों ने बहुत पसंद भी की हैं। लेकिन इस बार अक्षय कुमार ने जिस तरह से इस बार गॉड को फिल्म की मेन थीम बनाकर सारे किरदारों को बुना है और कॉमेडी का तड़का लगाया है उसे देखकर हर किसी के मुंह से निकल पड़ेगा ओह माई गॉड। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ओह माई गॉड फेमस नाटक किशन वर्सेज कन्हैया पर आधारित है। ये पूरी फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जो कि लोगों को ये एहसास दिलाता है कि उन्हें भगवान को प्यार करना चाहिए। फिल्म का संदेश है कि भगवान किसी मूर्ती या किसी तस्वीर में नहीं है बल्कि भगवान हमारे अंदर ही है। जो इंसान सच्चे दिल से भगवान को मानता है भगवान उसकी सभी मुश्किलों को दूर करता है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट भावेश मंडालिया ने लिखी है।

    कहानी- ओह माई गॉड की कहानी की रुपरेखा कांजीभाई पर बनाई गई है जो कि एक एंटीक शॉप का मालिक होता है। उसके लिए भगवान और धर्म कोई मायने नहीं रखते हैं। वो पुराने दिखने वाली भगवान की मूर्ती और अन्य सामान खरीदता है और उन्हें एंटीक पीस बताकर दुगने दामों में बेचता है। गॉड उसके लिए सबसे ज्यादा पैसा लाने का साधन हैं।

    एक दिन शहर में एक भूकंप आता है और काफी घर, दुकानों के साथ कांजीभाई की दुकान भी टूट जाती है। जब इंश्योरेंस कंपनी कांजीभाई की दुकान के गिरने से हुए नुकसान की भरपाई करने से मना कर देती है तो कांजी भाई गॉड को अपने नुकसान का ज़िम्मेदार ठहराकर उनके खिलाफ केस कर देता है। वो सभी बड़े पुजारियों को भी लीगल नोटिस भिजवाता है। इसके बाद क्या होता है और कांजीभाई का किस तरह भगवान पर विश्वास वापस आता है ये जानने के लिए देखिये ओह माई गॉड।

    फिल्म में परेश रावल ने कांजीभाई का और अक्षय कुमार ने कृष्णा वासुदेव यादव यानी गॉड का किरदार निभाया है। इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती, पूनम झावेर, गोविंद नामदेव, महेश मांजरेकर, निधी सुब्बाह और मुरली शर्मा भी सपोर्टिंग रोल में हैं। साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म में एक आइटम परफॉर्मेंस दी है।

    अभिनय- अक्षय और परेश रावल की जोड़ी पहले हेरा-फेरी सीरीज में भी अपना जादू चला चुके हैं। इस बार भी दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। अक्षय कुमार इस बार पूरे कंप्लीट सरप्राईज पैकेज के रुप में नज़र आएंगे। भगवान के किरदार में अक्षय ने जबरदस्त कॉमेडी की है। दूसरी तरफ परेश रावल जो कि बेहतर कॉमेडियन हैं ने भी कांजीभाई बनकर काफी हंसाया है। उनके डॉयलॉग और उनके भाव हर एक सीन में बेहतरीन हैं।

    विवाद- यूं तो ओह माई गॉड को लेकर अभी तक किसी भी तरह का गंभीर विवाद सामने नहीं आया है लेकिन इसके बावजूद हाल ही में खबर आई थी कि किसी ने ओह माई गॉड के खिलाफ पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई है और कहा है कि इस फिल्म में भगवान के नाम पर मज़ाक किया गया है और भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।

    English summary
    OMG Oh My God is complete comedy movie which deals with the issues of atheism and the existence of the almighty. OMG Oh My God, which is releasing today, features Akshay Kumar, Paresh Rawal and Sonakshi Sinha in the leads
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X