twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Review: दमदार 'कृष 3' कमजोर संगीत का शिकार

    By अंकुर शर्मा
    |

    फिल्म रिव्यू: कृष 3
    डायरेक्टर: राकेश रोशन
    एक्टर: रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनावत, विवेक ओबराय
    ड्यूरेशन: 2 घंटे 32 मिनट
    स्टार: तीन

    समीक्षा: आज पर्दे पर देश की मोस्ट अवेटड फिल्मों से एक 'कृष 3' रिलीज हुई है। रितिक रोशन के फैंस बेताबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे तो दोस्तों उनके लिए मैं बता दूं कि वह जिस चीज के लिए रितिक का इंतजार कर रहे थे, वह सब कुछ आपको फिल्म 'कृष 3' में देखने को मिलेगा। रितिक की एक्टिंग, डांस, मोहक अंदाज, वी शेप बॉडी.. हर वह सब कुछ जिसे देखने के लिए दुनिया बेताब रहती है।

    रितिक ने अपने तिहरी भूमिका में पूरा न्याय किया है जिसके कारण वह बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आयेंगे तो वहीं फिल्म के खूबसूरत लोकेशन और दिल को छू लेने वाले स्टंट और ग्राफिक्स के लिए हमें निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन को दिल से बधाई देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरी तरह से अपने दर्शकों को मनोरंजित करने का पैकेज बनाया है। फिल्म अपने दोनों सीक्वेल पार्ट की तरह बेहतरीन है।

    लेकिन फिल्म का बैकबोन अगर कोई है तो वह है फिल्म का करेक्टर 'काल', जिसे पूरी तरह से चरितार्थ किया है अभिनेता विवेक ओबरॉय ने और उन्होंने बखूबी इसे निभाया है और निसंदेह लोगों से तारीफें बटोरेंगे। ही इज ए ग्रेट एक्टर . जिसमें किसी को शक नहीं लेकिन ना जाने क्यों वह कहां खोये हुए थे जिसे कि राकेश रोशन ने खोज निकाला। काल बनें विवेक के बाद फिल्म की जान हैं कंगना रनाउत.. जिनकी एक्टिंग के क्या कहने, सुपरवोमेन बनकर कंगना ने वाकई में दिल जीत लिया है। फिल्म की कहानी बढ़िया और बोर नहीं करती हैं लेकिन हां फिल्म का सबसे कमजोर पक्ष अगर कुछ है तो वह है फिल्म का संगीत।

    संगीतकार राजेश रोशन ने औसत से भी बेकार काम किया है जिसकी वजह से फिल्म थोड़ी कमजोर दिखती है। रही बात फिल्म की लीड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तो उनके पास ज्यादा कुछ करने के लिए था ही नहीं लेकिन जितना भी था, वह उन्होंने ठीक-ठाक ढंग से किया है, वो सेक्सी और रोमांटिक दिखी हैं।

    कुल मिलाकर इस बार लोगों के सामने एक बढ़िया दिवाली गिफ्ट है 'कृष 3' जिसे पूरी फैमिली के साथ बड़े आराम के साथ फैमिली संग देखा जा सकता है। हमारी ओर से फिल्म को तीन स्टार।

    कहानी: फिल्म की कहानी शुरू होती है फिल्म कृष के अंत से.. कृष, नासिरूद्दीन शाह को मारके अपने पापा रोहित के साथ इंडिया वापस आता है।कृष अपनी प्रेमिका प्रिया यानी प्रियंका चोपड़ा से शादी कर लेता है और खुशी-खुशी अपने पापा और प्रिया के साथ रहने लगने लगता है। प्रिया नौकरी करती है क्योंकि कृष की नौकरी कहीं टिकती नहीं है।

    लेकिन कहानी में ट्विस्ट आता है तब जब काल की एंट्री होती है जो दुनिया को तबाह करना चाहता है। उसका सिर्फ सिर और दो अंगुलिया ही चलती है बाकी शरीर का सारा हिस्सा बेकार है।वो अपने डीनए से कई खतरनाक वायरस बनाता है जिसमें से एक होती है कंगना जो कि मनमोहनी रूप धरके लोगों के सामने आती है। कृष अपने कारनामों से दुनिया की रक्षा करता है।

    English summary
    Today Rakesh Roshan's Krrish 3 Hit on Screen, In Krrish 3 there is family drama, It has a good Story but weak music. Rakesh Roshan makes sure you are entertained throughout, be it because of the special effects or the masala plot.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X