twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आम आदमी के लिए लड़ेगा जॉली एलएलबी- रिव्यू!

    |

    सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी आज सिनेमाहॉलों में लग गयी है। जॉली एलएलबी को लोगों की तरफ से काफी अच्छे और पॉजिटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। जॉली एलएलबी में अरशद वारसी और बोमन इरानी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के नाम से जाहिर है कि फिल्म एक बहुत ही जॉली टाइप की यानी खुशी भरी है लेकिन फिल्म में कई सीरियस और थोडे़ सेंटिमेंटल सीन्स भी हैं। कहा जा सकता है कि फिल्म को एक आदमी खुद से जोड़ सकता है। काफी समय बाद एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म थोड़े सीरियस टच के साथ सिनेमाहॉल में नज़र आई है।

    कहानी- जॉली एलएलबी की कहानी की शुरुआत होती है जॉली यानी अरशद वारसी से। जॉली एक वकील है और वो अपने करियर में काफी सफल होना चाहता है। जॉली चाहता है कि वो बतौर वकील काफी फेमस हो जाए। जॉली ने अपने इस सपने को लिए भारत की राजधानी दिल्ली आता है। दिल्ली में आने के बाद जॉली पूरी कोशिश करता है कि उसे कोई ऐसा केस मिल जाए जो कि उसे रातोंरात फेमस कर दे। लोग उसे जानने लगें। ऊपर वाला जॉली की इस ख्वाहिश को सुन लेता है और जॉली को एक केस मिलता है जो कि शहर का एक बड़ा और सुर्खियों में रहा हिट एंड रन केस होता है। लेकिन जॉली की मुसीबत तब शुरु होती है जब उसे पता चलता है कि ये केस शहर के एक जाने माने और अपने करियर में कोई भी केस ना हारने वाले लॉयर बोमन इरानी लड़ रहे हैं।

    जॉली हिम्मत नहीं हारता और इस केस को पूरी ईमानदारी के साथ लड़ता है। फिल्म में कई कोर्ट सीन्स दिखाये गये हैं जो कि काफी हद तक हकीकत से जुड़े हुए प्रतीत होते हैं। फिल्म में जॉली यानी अरशद वारसी एक आम आदमी को रिप्रेसेंट करते हैं। फिल्म को देखते हुए एक आम आदमी बडी़ ही आसानी से फिल्म से खुद को रिलेट कर सकता है। फिल्म को पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म कहना गलत होगा क्योंकि फिल्म में कई जगह बहुत ही बेहतरीन तरीके कुछ सीरियस सीन्स भी शूट किये गये हैं।

    English summary
    Jolly LLB movie, directed by Subhash Kapoor, is a social satire on the law system of the country, where a small town lawyer Jolly (Arshad Warsi) is pitted against a hugely successful lawyer,played by Boman Irani.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X