Just In
- 1 hr ago
राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे, रश्मि देसाई के गले लगकर रोईं, Video
- 2 hrs ago
'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने ऐसी बना ली सूरत, लेटेस्ट तस्वीर में पहचान नहीं पाएंगे आप!
- 2 hrs ago
Pathaan से पहले भी इस प्रोजेक्ट में साथ काम कर चुके हैं शाहरुख खान और जॉन अब्राहम, वीडियो वायरल!
- 5 hrs ago
Alia Bhatt और Katrina Kaif पहुंची इस निर्देशक के घर, इस फिल्म को लेकर शुरु हुईं चर्चाएं?
Don't Miss!
- News
करीब 2 सालों से इस स्कूल में 24 घंटे लगातार जल रही लाइट, आज तक कोई बुझा नहीं पाया, जानें पूरा मामला
- Finance
LIC Dhan Sanchay : एक साथ पाएं 22 लाख रु, फ्यूचर भी रहेगा सेफ
- Technology
Flipkart से सस्ते में खरीदें iPhone 14 Plus, जल्दी करें
- Lifestyle
सिर्फ भूख ही नहीं, इन वजहों से भी लगातार रोते रहते हैं शिशु
- Education
Career In Master in Physiotherapy MTP 2023: मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी एमपीटी में कैसे बनाएं करियर
- Automobiles
इस बाइक की पहली सर्विस का खर्च एक एसयूवी से भी ज्यादा, बिल की तस्वीर हो रही वायरल
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
'झुंड' फ़िल्म रिव्यू - नागराज मंजुले के पॉवरफुल स्पोर्ट्स ड्रामा में चमकते हैं अमिताभ बच्चन और उनकी टीम
निर्देशक- नागराज मंजुले
कलाकार- अमिताभ बच्चन, आकाश ठोसार, रिंकू राजगुरु, अंकुश गेदाम
"हम ना जिंदा थे, हम ना मरते हैं, लोग कहते हैं.. झुंड है.." अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इन बोल के जरीए निर्देशक नागराज मंजुले अपनी फिल्म "झुंड" में समाज में बसे दो भारत और उनके बीच खड़ी दीवार को दिखाते हैं। दीवार के एक ओर है कॉलेज, जहां संपन्न शिक्षित, हर सुविधा से लैस लोग रहते हैं। दूसरी ओर है झुग्गी, जहां बच्चे जिंदगी जीने के लिए हर दिन जंग लड़ रहे हैं और उनके लिए दीवार फांदकर दूसरी ओर जाना "सख्त मना" है।
'झुंड' एक स्पोर्ट्स प्रोफेसर विजय बरसे के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने स्लम सॉकर नामक एक गैर सरकारी संगठन की स्थापना की। जिस कॉलेज में वो प्रोफेसर थे, उसी कॉलेज की दीवार की दूसरी तरफ झुग्गी बस्ती थी, जहां के बच्चे नशे और हर तरह के अपराध की गिरफ्त में थे। प्रोफेसर ने ठान लिया था कि वो उन बच्चों को सही रास्ते में लाने के लिए कुछ करेंगे। ऐसे में उन्होंने फुटबॉल को एक जरीया चुना। फिल्म में इसी कहानी को 3 घंटे में पिरोया गया है।

कहानी
विजय बोराडे (अमिताभ बच्चन) एक स्पोर्ट्स प्रोफेसर हैं, जो कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने कॉलेज में कई बच्चों को फुटबॉल में प्रशिक्षित किया है, लेकिन जब पड़ोस की झुग्गी बस्ती के बच्चों को प्लास्टिक की बोतल से फुटबॉल खेलते देखते हैं तो बरबस की उस ओर खींचे चले जाते हैं। वह उन्हें खेल में प्रशिक्षित करना शुरू कर देते हैं; शुरुआत में पैसे की लालच देकर, फिर खेल को आदत बनाकर। उनके प्रशिक्षण की वजह से झुग्गी के बच्चे, जो पहले कभी नशे में लिप्ट होकर इधर उधर आवारागर्दी करते थे, चोरी चकारी, हर तरह से अपराध की लत से ग्रस्त थे; अब फुटबॉल के बारे में सोचा करते हैं। ये खेल उन बच्चों के लिए उस दुनिया में झांकने का एक जरिया था, जिसे वो आज तक सिर्फ दूर से देखते आए हैं। झुग्गी के वो बच्चे, जिन्हें दीवार की दूसरी तरफ सिर्फ गुंडे लफगों की तरह ही देखा गया है। प्रोफेसर समाज की दीवार को तोड़कर दोनों दुनिया को मिलाना चाहते हैं। एक दृश्य में प्रोफेसर विरोध में खड़े लोगों से कहते हैं- "कॉलेज के दीवारों के पार भी एक भारत रहता है, हमें उसके लिए भी सोचना होगा.."। लेकिन क्या वो इसमें सफल हो पाएंगे? क्या झुग्गी के बच्चे अपराध और नशे की अंधेरी गलियों से निकलकर दूसरी ओर छलांग लगा पाएंगे? इन्ही सवालों के इर्द गिर्द घूमती है पूरी फिल्म।

निर्देशन
"Crossing the wall is strictly prohibited", दीवार पर लिखे इन शब्दों को निर्देशक नागराज मंजुले जिस तरह कैप्चर करते हैं, कहीं ना कहीं फिल्म का पूरा सार निकल आता है। झुंड पूरी तरह से स्पोर्ट्स बॉयोपिक नहीं है। बल्कि संवाद के जरीए निर्देशक ने कई सामाजिक मुद्दों को छुआ है। वह दिखाते हैं कि भारत में बस रही दो अलग अलग दुनिया को एक करने के लिए एक समाज के रूप में हम और आप क्या कर सकते हैं। निर्देशक कई शानदार दृश्यों के साथ दोनों दुनिया के बीच की दीवार फांदने और तोड़ने की बात करते हैं।
पहले दृश्य के साथ ही नागराज मंजुले जता देते हैं कि यहां की कहानी और किरदार रिएलिटी से करीब होने वाले हैं। फिल्म का पहला हॉफ काफी तेज गति से आगे बढ़ता है। आप लगातार किरदारों से जुड़ाव महसूस करते हैं। कहानी थोड़ी इमोशनल करती है, लेकिन सही मात्रा में हंसाती और सिखाती भी है। दूसरे हॉफ में निर्देशक कई मुद्दों के साथ खेल केंद्रित कहानी से थोड़ा भटकते लगते हैं। लेकिन शानदार स्टारकास्ट और तकनीकी पक्ष से फिल्म बांधे रखती है।

अभिनय
अमिताभ बच्चन हर फिल्म, हर किरदार के साथ हैरान कर जाते हैं। एक मेगास्टार की छवि उतारकर वह जिस तरह विजय बोराडे के किरदार में उतर गए हैं, यह शानदार है। फिल्म में वो एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स प्रोफेसर के किरदार में हैं, जो झुग्गी के बच्चों के हाथों में फुटबॉल के साथ साथ सपने देखने की हिम्मत भी देते हैं। उन बच्चों के लिए वो हर तरह की बाधाओं से लड़ते हैं- चाहे वो सामाजिक हो या वित्तीय। फिल्म में उनके साथ कई कलाकार हैं, जो झुग्गी की फुटबॉल टीम का हिस्सा बनते हैं। खास बात है कि अमिताभ बच्चन कभी भी किसी अन्य कलाकार पर हावी होते नहीं दिखते। रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर कुछ ही मिनटों के लिए स्क्रीन पर दिखते हैं, लेकिन छाप छोड़ते हैं। अभिनय की बात करें तो झुग्गी फुटबॉल का हिस्सा बने सभी कलाकारों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। अंकुश उर्फ़ डॉन के किरदार में अंकुश गेदम फिल्म में बेहद प्रभावशाली नजर आए हैं।

तकनीकी पक्ष
सिनेमेटोग्राफर सुधाकर रेड्डी यक्कंटी ने अपने कैमरे से नागपुर शहर विशेषकर झोपड़पट्टी के इलाके, वहां की गलियों और पूरे परिदृश्य को सटीक कैप्चर किया है, जहां फिल्म का अधिकांश हिस्सा गुजरता है। लेखन- निर्देशन के तौर पर यूं तो नागराज मंजुले फिल्म से आपको पूरी तरह से जोड़े रखते हैं, लेकिन एडिटिंग के दौरान फिल्म थोड़ी कसी जा सकती थी। खासकर सेकेंड हॉफ में कहानी थोड़ी खिंचती हुई सी लगती है। बता दें, फिल्म 178 मिनट यानि की लगभग 3 घंटे लंबी है।

संगीत
फिल्म में संगीत दिया है अजय- अतुल ने और बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। कोई शक नहीं कि फिल्म का संगीत कहानी को और गहरा बनाता है। गाने के बोल बेहद शानदार हैं, जो आपको पर्दे पर दिख रहे किरदारों की दुनिया में झांकने में मदद करते हैं। साकेश कानेतकर द्वारा दिया गया बैकग्राउंड स्कोर बेहतरीन है।

देंखे या ना देंखे
जरूर देंखे। बॉलीवुड में स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों से काफी अलग है 'झुंड'। नागराज मंजुले के निर्देशन में खेल पर बनी ये फिल्म आपको ज़िंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखा जाएगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने शानदार काम किया है और उतनी ही शानदार है फिल्म की फुटबॉल टीम। फिल्मीबीट की ओर से झुंड को 3.5 स्टार।
-
वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी में फैशन डिजाइनर दुल्हन मसाबा के कपड़े नहीं आए लोगों को रास, यूजर कर रहे भद्दे कमेंट
-
Pathaan DAY 3 Box Office: 3 दिनों में ही बजट पार, अब प्रॉफिट कमाएगी शाहरुख खान की फिल्म
-
Birthday Special : इतनी छोटी सी बात पर श्रुति हासन का हो गया था नागा चैतन्य से ब्रेकअप, जानकर हो जाएंगे हैरान