Just In
- 21 min ago
CAB- नागरिकता बिल पर अब आया बॉलीवुड के इन सितारों का रिएक्शन- हो रहा है विरोध
- 42 min ago
Trailer- रिलीज हुआ छपाक का दर्दनाक ट्रेलर- दीपिका पादुकोण का चेहरा देख दहल जाएगा दिल
- 1 hr ago
"सम्मानित फ़िल्में, समय की कसौटी पर खरा उतरने की क्षमता रखती हैं ”-अनुभव सिन्हा
- 2 hrs ago
Dabangg 3- सलमान खान के शर्टलेस पोस्टर के साथ बड़ा खुलासा- ऐसा होगा फिल्म का फाइट सीन
Don't Miss!
- News
नागरिकता संशोधन बिल: CM नीतीश के फैसले से जदयू में दरार! पवन वर्मा ने ट्वीट कर कही ये बात
- Automobiles
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट फेसलिफ्ट थाई मोटर शो में हुई पेश, जानिए क्या किए गए हैं बदलाव
- Finance
पोस्ट ऑफिस बचत स्कीम के ब्याज पर कैंची चलाने की तैयारी
- Sports
जाधव की नई फोटो ने लूटी वाहवाही, पंत ने बताया 'क्लास' तो रोहित ने कहा- 'भाई जहर'
- Technology
WhatsApp में आएगा Reminder फीचर, जानिए इसके लिए कैसे करनी होगी सेटिंग
- Lifestyle
डैंड्रफ से लेकर गंजेपन में राहत दे सकता है काली मिर्च, बस ऐसे करें इस्तेमाल
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
हाउसफुल 4 फिल्म रिव्यू- बेढ़ंगी कॉमेडी के बीच भी इंटरटेन करते हैं अक्षय कुमार और रितेश देशमुख
कलाकार- अक्षय कुमार, कृति सैनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, राणा डग्गुबाती, चंकी पांडे
निर्देशक- फरहाद सामजी
''मैं रात भर चिल्लाती रही, मैं अबला हूं अबला, तबला नहीं....'' यौन उत्पीड़न पीड़ित का नाटक करती राजकुमारी मीना बनी कृति खरबंदा का यह संवाद मूड को इस कदर उखाड़ देता है कि आप समझ जाते हैं कि कॉमेडी के नाम पर फिल्म किस स्तर तक जाने वाली है। लिहाजा, यदि आप हाउसफुल फ्रैंचाइजी के फैन रहे हैं और थोड़ी फूहड़ कॉमेडी आपको इंटरटेन करती है, तो हाउसफुल 4 बिल्कुल इसी श्रेणी में आती है।

फिल्म की कहानी
साल 2019, लंदन में बसे हैरी (अक्षय कुमार), मैक्स (बॉबी देओल) और रॉय (रितेश देशमुख) को 5 मिलियन पाउंड की जरूरत है, जिसके लिए उन्होंने लंदन के अरबपति की बेटियों (कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े ) को मोहब्बत के जाल फंसाया है। शादी करने के लिए ये तीनों जोड़े भारत के सितमगढ़ आते हैं, जहां से पुनर्जन्म की कहानी शुरु होती है। एक के बाद एक इन्हें अपने पिछले जन्म की याद आती है और उसके बाद शुरु होता है कंफ्यूजन। इन्हें अहसास होता है कि इनका रिश्ता सदियों पुराना और सच्चा है। हैरी उर्फ पिछले जन्म के राजकुमार बाला (अक्षय) अपने भाइयों को समझाते हैं- जो कृति है वो मैक्स की नहीं, वो मेरी प्रेमिका है.. जो रॉय की प्रेमिका है, वो असल में मैक्स की गर्लफ्रैंड है और जो मैक्स की गर्लफ्रैंड है वो रॉय की पिछले जन्म की प्रेमिका है। इसी तरह के कंफ्यूजन और कुछ अनोखे प्लान के साथ कहानी आगे बढ़ती है। अब इनकी 14वीं शताब्दी की प्रेम कहानी, जो अधूरी रह गई थी.. अब 21वीं सदी में आकर पूरी हो पाती है नहीं, यही है हाउसफुल 4।

अभिनय
फिल्म दो जन्मों की कहानी है, लिहाजा सभी कलाकार दोहरी भूमिकाओं में नजर आए हैं। जहां रितेश देशमुख अपने किरदारों में पूरी तरह से रचे बसे नजर आए हैं, वहीं राजकुमार बाला और हैरी के किरदार में अक्षय कुमार ने अपना बेहतरीन दिया है। फिल्म की अभिनेत्रियों कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े को अभिनय दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन अपने किरदारों के साथ उन्होंने न्याय किया है। खासकर पूजा हेगड़े और कृति सैनन को कुछ अच्छे पंच दिये गए हैं। जहां तक बॉबी देओल की बात है, तो कुछ एक्शन सीन्स के अलावा शायद आपको याद भी ना रहे कि फिल्म में बॉबी हैं। बतौर सह कलाकार राणा डग्गुबाती, जॉनी लिवर, चंकी पांडे, रंजीत, शरद केलकर अपने किरदारों में जंचे हैं।

निर्देशन
फिल्म के कुछ हिस्सों का निर्देशन साजिद खान ने किया है। फिर मीटू अभियान में आरोपी होने की वजह से उन्हें बाहर निकाल दिया गया और बाकी का निर्देशन किया है फरहाद सामजी ने। फिल्म में बतौर निर्देशक सिर्फ फरहाद सामजी का ही नाम जोड़ा गया है। पुनर्जन्म पर आधारित इस कहानी में निर्देशक ने कॉमेडी, इमोशन, ड्रामा, एक्शन हर फ्लेवर देने की कोशिश की है, जिसमें वह कहीं कहीं सफल भी रहे हैं। लेकिन फिल्म का संवाद इतना फूहड़ और पुराना है कि आपको हर पल कहानी से दूर करती है। ''इसने जेंडर का टेंडर नहीं भरा..'' जैसे डायलॉग्स के साथ इंटरटेनमेंट का ओवरडोज़ देने की होड़ में निर्देशक कुछ दृश्यों में काफी असंवेदनशील लगे हैं।

देंखे या ना देंखे
कुछ फिल्में समीक्षकों के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ फैंस के लिए बनाई जाती हैं। लिहाजा, यदि आप हाउसफुल सीरिज और अक्षय कुमार के फैन हैं, तो हाउसफुल 4 आपको जरूर पसंद आएगी। फिल्मीबीट की ओर से हाउसफुल 4 को 2.5 स्टार।