twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #FilmReview: एक 5 स्टार अक्षय + दो कौड़ी के पंच!

    |

    Rating:
    1.5/5
    Star Cast: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्‍चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, लीसा हेडन
    Director: साजिद खान

    फिल्म - हाउसफुल 3

    सबसे पहले तो चेतावनी...ध्यान से पढ़िएगा।

    • हर फिल्म के पहले जो सिगरेट वाली चेतावनी आती है, उससे भी ज़्यादा खतरनाक बीमारी है ये - दिमाग चलाना। इस फिल्म में दिमाग चलाना सख्त मना है और अगर चलाया तो कमज़ोर दिल वाले ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
    • इसके अलावा फिल्म के फर्स्ट हाफ में लंगड़े, गूंगे, अंधे लोगों का मज़ाक उड़ाया जाए और सेकंड हाफ में अचानक से चर्च में जाकर इसके लिए माफी भी मांगी जाएगी!
    • फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं...और चंकी पांडे भी हैं!

    हाउसफुल 3 क्यों देखनी है - अक्षय कुमार की 5 स्टार कॉमिक टाइमिंग के लिए। एक बेतुकी सी फिल्म में 45 साल की उम्र में भी अगर कोई आदमी आपको अजीबोगरीब शक्लें बना कर हंसा सकता है तो उसकी एक्टिंग की आप दाद दीजिए।

    हाउसफुल 3 की कोई कहानी नहीं है। और इसलिए पूरी फिल्म टिकी है अजीबोगरीब वन लाइनर पंच पर। कुछ आपकी समझ में आएंगे कुछ आपने सालों से सुने होंगे।

    फिल्म में रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन भी हैं। रितेश की कॉमिक टाइमिंग वाकई ज़बर्दस्त है वहीं अभिषेक बच्चन तो फिलहाल अपनी एक्टिंग टाइमिंग भी बॉलीवुड में सही नहीं कर पा रहे हैं।

    बहरहाल अगर आप अक्षय कुमार कॉमेडी फैन हैं तो ये फिल्म आपको इतनी भी बुरी ना लगे शायद। लेकिन हमने कहा ना अगर दिमाग चलाया तो बस भगवान से बोलना उठा ले रे बावा। जानिए हाउसफुल 3 की समीक्षा -

    English summary
    Housefull 3 film review in hindi - Read to know how is Akshay Kumar starrer comedy!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X