twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    समीक्षा: बेहतरीन है इंगलिश विंगलिश

    |

    बैनर : होप प्रोडक्शन्स, इरोज इंटरनेशनल
    निर्माता : सुनील ए. लुल्ला, राकेश झुनझुनवाला, आर. बाल्की
    निर्देशक : गौरी शिन्दे
    संगीत : अमित त्रिवेदी
    कलाकार : श्रीदेवी, मेहदी नेबू, आदिल हुसैन, प्रिया आनंद, अमिताभ बच्चन (मेहमान कलाकार)

    समीक्षा: चीनी कम और पा फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बाल्की ने एक बार फिर से कमाल का काम किया है। इंगलिश विंगलिश उनकी क्लासिक फिल्मों से एक है जिन्हें लोग लंबे समय तक भूल नहीं पायेंगे। यह फिल्म वाकई में श्रीदेवी के लिए कमबैक है। उम्र के इस दौर पर श्रीदेवी ने फिल्म का चुनाव एकदम सही किया है। नारीप्रधान फिल्म इंगलिश विंगलिश में उनका अभिनय जोरदार है। बाल्की के अलावा इस फिल्म की सुंदरता के लिए निर्देशक गौरी शिंदे की भी दाद देनी चाहिए क्योंकि अभी तक एड फिल्मों से लोगों का दिल चुराने वाले गौरी ने इंगलिश विंगलिश से भी लोगों को मोहित करने का पूरा प्लान कर लिया है।

    फिल्म का संगीत कहानी के अनुरूप है। श्री का अभिनय बेजोड़ है फिल्म एक आम औरत की कहानी है जिसे बेहद ही हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया है। न्यूयार्क के लोकेशन आपका दिल छू लेंगे तो वहीं इस फिल्म से हर भारतीय अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करेगा। फिल्म कामेडी अंदाज में कड़वा सच बयान करती है जिसके लिए फिल्म की पूरी टीम को बधाई देनी चाहिए। कहना गलत ना होगा कि फिल्म इंगलिश विंगलिश एक सार्थक सिनेमा और स्वस्थ मनोरंजन का सुंदर उदाहरण है।

    कहानी: शशि (श्रीदेवी) अपने आप को बेहतर मां और पत्नी साबित करना चाहती है लेकिन इसके लिए उसे घर की चारदीवारी से बाहर निकलना पड़ता है लेकिन उसकी एक समस्या है जो ज्यादातर भारतीयों की होती है। उसकी अंग्रेजी काफी कमजोर है। उससे कोई अंग्रेजी में बात करता है तो वह घबरा जाती है। हीन भावना से ग्रस्त हो जाती है। लेकिन अपने आत्मविश्वास के बल पर वो अंग्रेजी सीखती है और अपने परिवार को खुश भी कर लेती है। फिल्म में अमिताभ बच्चन मेहमान कलाकार के रूप में हैं।

    English summary
    Must Watch, English Vinglish, Because It is Beautiful and Touching Film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X