twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Dil Juunglee Review - अच्छे एक्टर्स और घिसी-पीटी कहानी, कुछ भी खास नहीं

    By Vinod Dsouza
    |

    Recommended Video

    Dil Junglee Movie Review | Taapsee Panu | Saqib Saleem | FilmiBeat

    Rating:
    1.5/5
    Star Cast: साकिब सलीम, तापसी पन्‍नू, अभिलाष थपियाल, निधि सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव
    Director: आलिया सेन शर्मा

    तापसी पन्नू एक अमीर एंग्लो इंडियन बिजनसमैन की बेटी है जिसके पास सभी सुख सुविधाएं हैं और खुद वो किसी राजकुमारी की जिंदगी जीती है। उसके आसपास सबकुछ परफेक्ट है लेकिन उसकी जिंदगी में किसी एक चीज की कमी है तो वो है प्यार। बड़े बिजनसमैन की बेटी होने के बाद भी वो साहित्य पसंद करती है और उसे पढ़ाना पसंद है जो उसके अमीर पिता को बिल्कुल भी नहीं पसंद है। वहीं साकिब सलीम एक मिडिल क्लास लड़का और दिल्ली का संघर्ष कर रहा एक्टर है। उसे उसकी मां सुप्रिया शुक्ला बहुत प्यार करती है लेकिन जिंदगी कोई परियों की कहानी जैसी नहीं है। वो हमेशा नाम और शोहरत के बारे में सोचता है।

    dil-juunglee-review-rating-plot

    एक अमीर लड़की और मिडिल क्लास लड़का जिसे एक दूसरे से प्यार हो जाता है और पैरेंट्स उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर देते हैं क्योंकि उनका क्लास एक जैसा नहीं है। दोनों आखिरकार भाग कर शादी कर लेते हैं लेकिन अलग-अलग हो जाते हैं। क्या वो अपने प्यार को एक और मौका देंगे? इसके लिए आपको सिनेमाघर की ओर जाना होगा। दिल जंगली की स्टोरी लाइन जांची परखी हुई है और कई सालों से ऐसी फिल्में बनती आ रही है लेकिन मेकर्स ने उसी डिश को थोड़े अलग अंदाज में परोसने की कोशिश की है।

    dil-juunglee-review-rating-plot

    फिल्म में काफी गड़बड़ी है और एक समय के बाद आप भी समझ जाएंगे कि आगे क्या होने वाला है। फिल्म की कहानी काफी कमजोर है और कोई सिल्वर स्क्रीन पर जो हो रहा है उसके साथ कनेक्ट नहीं कर सकता है।स्टोरीलाइन बुरी होने के बाद एक्टिंग भी आपको निराश करेगी। तापसी पन्नू और साकिब सलीम दोनों ने औसत काम किया है और फिल्म को सही तरीके से करने की कोई कोशिश नहीं की है। फिल्म में इकलौती अच्छी चीज है लोकेशन और फिल्म के गाने भी काफी हद तक अच्छे हैं।

    दिल जंगली सिर्फ एक पुरानी घिसी पिटी कहानी की फिल्म है जिसमे इंटेसिटी की कमी है। इसके प्लॉट को सीधे 80 और 90 दशक की फिल्मों से उठाया गया है और पॉलिश कर दिखाया गया है। इसे नहीं देखना ज्यादा बेहतर होगा।

    English summary
    Dil Juunglee is just another mundane age old film which lacks intensity. It is straightly taken from the 80s and 90s and polished into the modern way of life and served on a different platter.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X