twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पूराने ढर्रे पर चल रहा रामु का डिपार्टमेंट

    |

    Department
    कलाकार: अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अंजना सुखानी, मधु शालिनी, राणा दग्गुबती, दीपक तिजोरी, विजय राज और नतालिया कौर।
    निर्माता: सिद्धार्थ ओबेरॉय, अमित।
    निर्देशक: राम गोपाल वर्मा।
    गीत: शब्बीर अहमद, संदीप सिंह।
    संगीत: बप्पी लाहरी, विक्रम नागी, धर्म संदीप।

    राम गोपाल वर्मा प्रोडक्शन्स की फ्राइडे रिलीज़ डिपार्टमेंट मूवी, एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन और मुन्नाभाई संजय दत्त के होते हुए भी पहले दिन टिकट की खिड़की पर दर्शकों की भीड़ बटोरने में असफल रही।

    बात अगर फिल्‍म की करें तो शुरू से लेकर अंत तक सिर्फ खून खराबा दिखाया गया है। मूवी की कहानी मुंबई के एक गैंगस्टर व पॉलिटीशियन सरजेराव गायकवाड़ (अमिताभ बच्चन) एवं एक ईमानदार पुलिस ऑफीसर महादेव भोंसले (संजय दत्त) के इर्द गिर्द घूमती है। अन्य कलाकारों में राना दग्‍गुबती, विजय राज, मधु शालिनी, दीपक तिजोरी व अभिमन्यू शेखर सिंह का नाम शामिल है। पूरी फिल्म की सफलता का भार अमिताभ और संजू बाबा के कंधों पर रखा गया है।

    फिल्‍म में मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड के दिग्‍गजों को पकड़ने के लिए डिपार्टमेंट नाम की एक टीम बनाती है। इस टीम का लीडर एंकाउंटर स्‍पेशिलिस्‍ट महादेव है। उसके साथ शिवनारायण (राना दग्गुबती) भी गोली चलाने में जरा भी देर नहीं करता है। मुंबई पुलिस की यह टीम अंडरवर्ल्ड के सफाए में जुट जाती है और उसका खास टार्गेट राजनेता सरजेराव गायकवाड़ होता है। वह कभी अंडरवर्ल्ड का डॉन था, लेकिन अब राजनेता है। कुल मिलाकर फिल्‍म एक पुराने पैटर्न पर बनी है, जिसमें पुलिस धड़धड़ एंकाउंटर करती है और अंडरवर्ल्‍ड का सफाया करती है। फिल्‍म में कुछ भी नया देखने को नहीं मिला है। नया है तो सिर्फ अमिताभ का लुक।

    अमिताभ और संजय के फैन्स के चलते शायद यह फिल्म अपनी लागत को रिकवर कर भी ले परन्तु बॉक्स ऑफिस पर सफलता की दौड़ मे शामिल ना हो सकेगी। और उसकी वजह होगी फिल्म की कहानी मे किसी नयेपन का ना होना।

    अंडरवर्ल्ड पर आधारित सत्या, सरकार, सरकार राज जैसी हिट फिल्में देने के बाद अब डिपार्टमेंट मूवी से राम गोपाल वर्मा को बहुत उम्मीदें हैं। दौड़ के बाद संजू बाबा के साथ राम गोपाल वर्मा की ये दूसरी मूवी है। दौड़ मूवी भी सिनेमा घरों मे ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई थी। अब देखना ये है कि इस वीकेंड 'डिपार्टमेंट' के दर्शकों के डिपार्टमेंट में बढ़त होती है कि नहीं।

    English summary
    Ram Gopal Verma productions Friday release Department Movie instead of having big stars like Amitabh Bachchan and Sanjay Dutt is not getting good audience in theaters.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X