twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कमजोर दिल वाले डरे ना, देखें क्रियेचर 3डी- फिल्म रिव्यू

    |

    Rating:
    1.5/5

    निर्माता- किशन कुमार, भूषण कुमार
    निर्देशक- विक्रम भट्ट
    कलाकार- बिपाशा बासु, इमरान अब्बास
    संगीत- मिथुन

    विक्रम भट्ट और बिपाशा बासु की हिट जोड़ी एक बार फिर से बड़े परदे पर वापसी कर रही है फिल्म क्रियेचर 3डी से। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही क्रियेचर 3डी एक ऐसे विषय पर आधारित है जिसे कुछ लोग अंधविश्वास मानते हैं तो कुछ इसे हमारे पुराने समय की सच्ची कथाओं का हिस्सा। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में पहले भी कई बार कुछ ऐसे ही विषयों पर आधारित फिल्में बन चुकी हैं जिनमें कुछ दैत्यों, मानव राक्षसों आदि को दिखाया गया है। क्रियेचर में भी कुछ ऐसा ही दिखाने की कोशिश की गयी है।

    हालांकि कई लोगो के लिए क्रियेचर 3डी सिर्फ बिपाशा बासु की फिल्म है और वो बिपाशा की वजह से फिल्म देखने सिनेमाहॉल भी चले जाएंगे, लेकिन फिल्म में बिपाशा से ज्यादा क्रियेचर को इंटरेस्टिंग दिखाया गया है। बिपाशा और क्रियेचर के कुछ दृष्य वाकई रोंगटे खडे़ कर देने वाले हैं लेकिन इसके अलावा फिल्म में कई बार ऐसा महसूस होता है कि निर्देशक बनाने कुछ निकले थे और शायद फिल्म बनाते समय बीच में कहीं भटक गये।

    बिपाशा ने कई जगह पर अपनी पुरानी फिल्म राज़ की तरह भाव दिये हैं जिन्हें देखकर कुछ नया प्रतीत नहीं होता। फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म में एक्टरों के अभिनय तक में कुछ भी नवीतना नहीं है। इतना जरुर है कि क्रियेचर 3डी का 3डी इफेक्ट बेहतरीन है। क्रियेचर को इतनी करीब से देखना किसी किसी पल आपको भयभीत कर देगा।

    English summary
    Bipasha Basu and Imraan Abbas starer Creature 3D is a movie based on a story from our mythological book's story based on Brahma Rakshas. Movie lacks the horror effect that Bhatt camp movie usually have.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X