twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अखूनी फिल्म रिव्यू - नॉर्थ ईस्ट से आए लोगों की ज़िंदगी का सिर्फ एक दिन आपको शर्मसार करेगा

    |

    {rating}

    फिल्म - अखूनी (AXONE)
    स्टारकास्ट - सयानी गुप्ता, लिन लाइशराम, टेनज़िन डाल्हा
    डायरेक्टर - निकोलस खारकोंगर
    प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स

    ब्लडी इंडियन्स! ये बात जब एक नॉर्थ ईस्ट का व्यक्ति कहता है तो आपको चोट लगती है। बहुत गहरी चोट। और आपको एकदम एहसास होता है कि क्या वाकई ये खुद को हमारा हिस्सा नहीं समझते? क्या इसलिए कि हमने कभी इन्हें अपना हिस्सा नहीं समझा? और ये एहसास आपको अंदर तक कुछ सोचने पर अगर मजबूर कर दे तो समझ लीजिए कि आपने नेटफ्लिक्स की नई फिल्म AXONE (अखूनी) का सार समझ लिया है।

    axone-film-review-on-netflix-exceptional-northeast-social-commentary

    पहले आपको बता देते हैं कि अखूनी क्या होता है। अखूनी एक तरह का खास मसाला होता है। सोयाबीन को काफी समय तक खमीर उठ जाने तक रखा जाता है। और फिर इसे मसाले की तरह इस्तेमाल किया जाता है मांस पकाने में। खासतौर से सुअर का मांस।

    ये खासतौर से नागा समुदाय के लोग बनाते हैं और नागा के लोगों के लिए शुभ व्यंजन माना जाता है और इसलिए उनके अच्छे मौकों पर खुशी बांटने के लिए ज़रूर बनाया जाता है। अब दिक्कत ये है कि इसे पकाने में बहुत ज़्यादा महक आती है जिसे बर्दाश्त बड़ी मुश्किल से किया जा सकता है।

    axone-film-review-on-netflix-exceptional-northeast-social-commentary

    फिल्म Axone (अखूनी) की भी पूरी कहानी बस इस व्यंजन को पकाने भर की है। लेकिन बात इतनी सीधी है नहीं जितनी दिखाई दे रही है। जब एक नॉर्थ ईस्ट का व्यक्ति इसे पकाने के लिए पूरा दिन जगह ढूंढे तो बात वाकई इतनी सी नहीं है।

    English summary
    Axone Film review: This netflix film makes you a witness to just a day in the lives of north east migrants settled in Delhi. This film will make you uncomfortable on so many levels.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X