twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एवेंजर्स एंडगेम REVIEW: लंबे समय तक साथ रहेगा यह रोमांचक सफर- प्रभावशाली क्लाईमैक्स

    By Staff
    |

    Rating:
    4.5/5

    NO SPOILERS

    साल 2008 से शुरु हुए 22 फिल्मों का सफर 'एवेंजर्स एंडगेम' के साथ खत्म हो गई। मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स के हर सुपरहीरो की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। लिहजा, एवेंजर्स एंडगेम के प्रति इमोशनल जुड़ाव को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते।

    एवेंजर्स एंडगेम की कहानी ठीक वहीं से शुरु होती है, जहां एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर खत्म हुई थी। थेनोस के हाथों में सभी इन्फिनिटी स्टोन हैं, जिससे वह आधी दुनिया को तबाह कर चुका है। टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन स्पेस में नेब्यूला के साथ अकेले हैं। वहीं बचे हुए सुपरहीरोज भी अपनों को खोने के गम से उबर नहीं पाए हैं। शुरुआत से ही आप एवेंजर्स की दुनिया से जुड़ जाते हैं।

    Avengers Endgame

    एवेंजर्स एंडगेम की कहानी ज्यादा विस्तार से नहीं बताई जाए तो ही बेहतर है। इस फिल्म में थैनोस (Josh Brolin) के खिलाफ आयरन मैन (Robert Downey Jr), कैप्टन अमेरिका (Chris Evans), थॉर (Chris Hemsworth), हल्क (Mark Ruffalo), ब्लैक विडो (Scarlett Johansson), ऐंट मैन (Paul Rudd) , कैप्टन मार्वल (Brie Larson) एक साथ मिलकर जंग का एलान करते हैं।

    दरअसल, ऐंट मैन सभी सुपरहीरोज को आकर बताता है कि क्वांटम थियोरी के जरिए वे अतीत में जाकर थैनोस से पहले उन मणियों को हासिल कर लें, तो इन्फिनिटी वॉर की स्थिति से बचा जा सकता है और उस जंग में जिन अपनों को खो दिया गया था, उन्हें वापस लाया जा सकता है। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है।

    avengers endgame

    निर्देशक Anthony Russo और Joe Russo ने फिल्म का हर मिनट रोमांच से भरपूर रखा है। खासकर फिल्म का सेकेंड हॉफ आपको सीट से हिलने भी नहीं देगा। क्या सुपरहीरोज दुनिया का अंत होने के रोक पाएंगे? क्या थेनोस का अंत होगा? यह सभी जवाब आपको थियेटर में ही मिलेंगे। फिल्म के क्लाईमैक्स तक का सफर आपको हर मोड़ पर चौंकाती है।

    फिल्म की कहानी के साथ साथ यहां बैकग्राउंड स्कोर भी जबरदस्त है। वहीं, स्पेशल इफैक्ट्स के मामले में यह एवेंजर्स की बाकी फिल्मों से भी काफी ऊपर है। अभिनय की बात की जाए तो 11 साल से सभी किरदार फैंस को बांध कर यहां तक ले आए हैं और अंत तक दमदार साबित हुए हैं। थेनोस के किरदार में Josh Brolin ने बता दिया कि वह एवेंजर्स के सबसे शानदार विलेन क्यों साबित हुए हैं।

    avengers endgame

    क्यों देंखे एवेंजर्स एंडगेम- इस फिल्म को परफेक्ट नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह 22 फिल्मों के लंबे सफर का उपर्युक्त अंत है। फिल्म की कहानी कहीं कहीं थोड़ी उलझ जाती है लेकिन फिल्म के किरदार आपको इस तरह बांधे रखते हैं कि छोटी गलतियों को आप नजरअंदाज कर सकते हैं। फिल्म का क्लाईमैक्स अति प्रभावी है और इसे लंबे समय तक आप भूल नहीं सकेंगे। हमारी ओर से फिल्म को 4.5 स्टार।

    English summary
    Avengers Endgame will make you laugh, cry, cheer and drains you emotionally. This is a must watch for all Marvel fans.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X