twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    करण की 'अग्निपथ' अग्निपरीक्षा में पास

    |

    बैनर: धर्मा प्रोडक्शन्स
    निर्माता: करण जौहर, हीरू जौहर
    निर्देशक: करण मल्होत्रा
    संगीत: अजय गोगावले, अतुल गोगावले
    कलाकार: रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, ऋषि कपूर, कैटरीना कैफ
    रेटिंग: 3.0

    समीक्षा: करण जौहर निर्मित और रितिक के अभिनय से सजी फिल्म अग्निपथ आज बॉस्क ऑफिस पर प्रदर्शित हो गयी है। फिल्म के जबरदस्त प्रचार और तगड़ी स्टारकास्ट होने के कारण फिल्म को ओपनिंग अच्छी मिली है। लेकिन इस फिल्म को देखने वालों को हमारा सुझाव है कि वो अमिताभ की अग्निपथ को भूलकर इस फिल्म को देखने जाये कि क्योंकि यह अग्निपथ है रितिक रोशन और कांचा चीना यानी संजय दत्त की है।

    जिनकी बेहतरीन अदायगी ने इस फिल्म को काफी खास बना दिया है। इस फिल्म को देखने के बाद रितिक को एक चार्मिंग स्टार कहने वाले लोग मैच्योर अभिनेता कहने लग जायेंगे। लेकिन फिल्म की असल यूएसपी है संजय दत्त ।

    जिनके कांचा चीना किरदार ने पूरी फिल्म में जान फूंक दी है। यह किरदार बताता है कि संजय दत्त महान कलाकार है। संजय के फैंस लंबे अरसे से उनसे धमाकेदार किरदार की उम्मीद कर रहे थे जो अब आकर पूरी हुई है। शोले के गब्बर सिंह और मिस्टर इंडिया के मोगैंबो को लोग आज भी नहीं भूले हैं, उसी तरह फिल्म अग्निपथ के कांचा चीना को भी लोग भूल नंहीं पायेंगे।

    फिल्म की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी दमदार अभिनय किया है। हालांकि फिल्म में उनके लिए कुछ खास नहीं है लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने उसे खास बना दिया है तो वहीं ऋषि कपूर और ओमपुरी ने दर्शकों को उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया है।

    फिल्म का संगीत सुनने लायक है। चिकनी चमेली ने कहानी में नई ऊर्जा पैदा की है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है यह पूरी तरह करण-रितिक और संजय की अग्निपथ है, जिसे लोगों को पसंद करना चाहिए।

    देखें : चिकनी चमेली को

    कहानी: गांव मांडवा में विजय दीनानाथ चौहान यानी रितिक का बचपन गुजरता है। उसके पिता एक ईमानदार आदमी है। लेकिन ड्रग माफिया कांचा चीना के चलते विजय के पिता की मौत हो जाती है। कांचा चीना जरूरत से ज्यादा क्रूर है। उसके पिता की मौत पर लोग उसे सहानभूति की जगह गालियां देते हैं।

    विजय अपनी मां के साथ गांव छोड़कर मुंबई आ जाता है। उसकी लाइफ का केवल एक ही लक्ष्य होता है, कांचा चीना से बदला लेना और अपने पिता का सम्मान वापस पाना। जिसमें उसकी मदद करता है रउफ लाला उर्फ ऋषि कपूर। उसकी जिंदगी में उसकी पत्नी बनकर आती है काली उर्फ प्रियंका चोपड़ा जो हर घड़ी विजय का साथ देती है। तमाम उतार-चढ़ाव के बाद विजय, कांचा का खात्मा करके अपने मकसद में कामयाब होता है। देखें : अग्निपथ का वीडियो..

    English summary
    Neither is Agneepath a great film nor a terrible one. It’s ordinary.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X