twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Omerta: 2018 की सबसे खतरनाक फिल्म, नफरत हो जाएगी, रिलीज से पहले जानें पूरी कहानी

    |

    Recommended Video

    Omerta Movie Review: Rajkummar Rao | Hansal Mehta | FilmiBeat

    कल यानी इस शुक्रवार हंसल मेहता और राजकुमार राव की फिल्म ओमेर्टा रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव आतंकवादी के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म उनकी इमेज को एकदम बदलकर रख देगी। ओमेर्टा में राजकुमार का किरदार इतना निगेटिव है कि ऑडिएंस को उनसे नफरत हो जाएगी। राजकुमार राव की ओमेर्टा का ट्रेलर जिसने भी देखा है उसने ठप्पा लगा दिया है कि इस साल का बेस्ट एक्टर अवार्ड उन्हें ही मिलना है।

    [वो सलमान की हीरोइन है लेकिन मैं सलमान के बहुत ज़्यादा CLOSE हूं, उससे ज़्यादा!]

    आप अंदाजा लगा रहे होंगे कि ये आतंकवाद पर आधारित किसी दूसरी फिल्म की तरह ही होगी.. तो आप गलत हैं। इसमें एक असली आतंकवादी की एकदम रियल कहानी दिखाई गई है, जो भयानक क्राइम करने के बाद आजतक जिंदा है। इस फिल्म में लंदन में पढ़ रहे पाकिस्तानी मूल के एक लड़के को आतंकवादी बनते दिखाया गया और इस किरदार को इतना रियल रखा गया है कि आपको नफरत हो जाएगी।

    rajkumar-rao-film-omerta-is-based-on-terrorist-life-know-the-real-story

    वहीं फिल्म की खीस बात इसका नाम भी है, ओमेर्टा का एक बेहद खास मतलब है जिस पर ये पूरी फिल्म आधारित है। आगे जानें ओमेर्टा की पूरी कहाना और जानें हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म किस बारे में है.. भयानक घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी क्यों अब तक जिंदा है ये आतंकवादी और 'ओमेर्टा' का असल मतलब क्या है.. जिसके बारे में जानकर चौंक जाएंगे-

    English summary
    Rajkumar Rao film Omerta is based on terrorist life know the real story.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X