twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    PREVIEW - रानी मुखर्जी की हिचकी, देखने जाने से पहले पढ़ लें ये भी

    By Shweta K
    |

    रानी मुखर्जी लगभग तीन सालों बाद हिचकी से फिल्मों में वापसी करेंगी जिसमें वो एक टीचर का किरदार निभा रही हैं। फैन्स उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।उनकी फिल्म के ट्रेलर को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आजकल रानी मुखर्जी फिल्म के प्रमोशन में जोर शोर लगी हुई हैं।

    उनकी फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज होगी। रानी मुखर्जी ने कहा था फिल्म की फिल्म हिचकी काफी प्यारी सी फिल्म है जिसमें टॉरेट सिन्ड्रोम के बारे में बात किया गया है। फिल्म में इसके माध्यम से बताया गया है कि कैसे हर किसी की जिंदगी में एक हिचकी होती है।

    posititve-and-negative-points-of-rani-mukerji-s-movie-hichki

    रानी मुखर्जी ने साथ ही इसका भी खुलासा किया कि वो भी बचपन में हकलाती थीं।एक समय था जब रानी मुखर्जी वाकई बॉलीवुड की रानी थीं। उनकी हर फिल्म सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर होती थी लेकिन अपनी बेटी के जन्म के बाद उन्होंने ब्रेक लिया और अब रानी मुखर्जी की फिल्म एक बार फिर दर्शकों के सामने हैं।

    उनके फैन्स लंबे समय से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे थे।आगे की स्लाइड में जानिए फिल्म से जुड़ी कुछ पॉजिटिव और निगेटिव बातें और खुद फैसला कर लीजिए कि फिल्म आप देखना चाहते हैं या नहीं।

    English summary
    Reasons why you should watch or not Watch Rani Mukerji movie Hichki
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X