twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'ओह माई गॉड' प्रिव्यू- भगवान के खिलाफ केस करने चले कांजीभाई

    |

    हेरा फेरी, दे दना दन जैसी सुपर डूपर कॉमेडी फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं ओह माई गॉड से। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और परेश की कॉमेडी देखकर आपके मुंह से भी यही निकलेगा ओह माई गॉड।

    ये पूरी फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जो कि लोगों को ये एहसास दिलाता है कि उन्हें भगवान को प्यार करना चाहिए। फिल्म का संदेश है कि भगवान किसी मूर्ती या किसी तस्वीर में नहीं है बल्कि भगवान हमारे अंदर ही है। जो इंसान सच्चे दिल से भगवान को मानता है भगवान उसकी सभी मुश्किलों को दूर करता है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट भावेश मंडालिया ने लिखी है।

    रुपरेखा- ओह माई गॉड की कहानी की रुपरेखा कांजीभाई पर बनाई गई है जो कि एक एंटीक शॉप का मालिक होता है। उसके लिए भगवान और धर्म कोई मायने नहीं रखते हैं। वो पुराने दिखने वाली भगवान की मूर्ती और अन्य सामान खरीदता है और उन्हें एंटीक पीस बताकर दुगने दामों में बेचता है। गॉड उसके लिए सबसे ज्यादा पैसा लाने का साधन हैं।

    एक दिन शहर में एक भूकंप आता है और काफी घर, दुकानों के साथ कांजीभाई की दुकान भी टूट जाती है। जब इंश्योरेंस कंपनी कांजीभाई की दुकान के गिरने से हुए नुकसान की भरपाई करने से मना कर देती है तो कांजी भाई गॉड को अपने नुकसान का ज़िम्मेदार ठहराकर उनके खिलाफ केस कर देता है। वो सभी बड़े पुजारियों को भी लीगल नोटिस भिजवाता है। इसके बाद क्या होता है और कांजीभाई का किस तरह भगवान पर विश्वास वापस आता है ये जानने के लिए इंतजार कीजिये 28 सितंबर का।

    फिल्म में परेस रावल ने कांजीभाई का और अक्षय कुमार ने कृष्णआ वासुदेव यादवा यानी गॉड का किरदार निभाया है। इनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पूनम झावेर, गोविंद नामदेव, महेश मांजरेकर, निधी सुब्बाह और मुर्ली शर्मा भी सपोर्टिंग रोल में हैं।

    हिमेश रेशमिया ने इस फिल्म में संगीत दिया है और शब्बीर अहमद, कुमार, स्वानंद किरकिरे और सुब्राट सिन्हा ने फिल्म के गाने लिखे हैं।

    English summary
    OMG Oh My God is a comedy-drama that will help people to understand the need to love god. Akshay Kumar and Paresh Rawal has already rocked the audience with their slapstick comedy film series Hera Pheri. Now, this super hit combo is coming back.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X