twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Watch OR Not: नोटबुक - क्यों देखें और क्यों ना देखें ज़हीर इकबाल - प्रनूतन बहल की ये फिल्म

    |

    सलमान खान प्रोडक्शन्स की फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर लोगों कुछ लोगों को पसंद आया और कुछ को औसत लगा। फिल्म से ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल डेब्यू कर रहे हैं। ज़हीर, सलमान के दोस्त के बेटे हैं वहीं प्रनूनत मोहनीश बहल की बेटी हैं। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं नितिन कक्कड़।

    फिल्म के लिए अच्छी बात ये है कि फिल्म का ट्रेलर किसी को खराब नहीं लगा जो इस फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ा देता है। इस फिल्म थीम पर पहले ही बॉलीवुड ना तुम जानो ना हम और सिर्फ तुम जैसी फिल्में बना चुका है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नोटबुक लोगों को क्या नया देती है। जानिए कुछ कारण जिनकी वजह से आप साफ साफ तय कर सकते हैं कि फिल्म देखनी है या नहीं देखनी है।

    फिल्म एक आर्मी ऑफिसर की कहानी है। कबीर, एक स्कूल में टीचर बन जाता है। और इस स्कूल में उसे मिलेगी यहां की पुरानी टीचर फिरदौस की डायरी। बस डायरी पढ़कर ही कबीर और फिरदौस की प्रेम कहानी दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। फिल्म की टैगलाइन भी यही है कि क्या किसी से बिना मिले प्यार हो सकता है।

    English summary
    Notebook Film Preview: We give you honest reasons to watch the film or skip the film. Check out our pre analysis of Salman Khan productions' film which will mark the debut of Zaheer Iqbal and Pranutan Bahl.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X