twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रिव्यू : ऑनर किलिंग को उजागर करेगी 'खाप'

    By Priya Srivastava
    |

    Khap
    कलाकार : ओम पुरी, मोहनिश बहल, युविका चौधरी
    रिलीज : 29 जुलाई
    जॉनर : सोशल
    निर्देशक : अजय सिन्हा

    ऑनर किलिंग के विषय पर आधारित फिल्म खाप का निर्देशन अजय सिन्हा ने किया है। फिल्म खाप की ओनर किलिंग पर आधारित है। यह फिल्म रुढ़िवादी पीढ़ियों द्वारा बनाई गयी एक प्रथा का विरोध करती फिल्म है।। दो प्रेमी हैं।। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।।

    लेकिन खाप पंचायत उन्हें इसकी इजाजत नहीं देती। वे इसी बात का विरोध करते हैं।। चूंकि वे मानते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती हैं और दूसरे किसी भी धर्म के लड़के या लड़की से शादी करने की इजाजत बिल्कुल नहीं दी जा सकती। फिल्म की पृष्ठभूमि दिल्ली व आसपास के इलाके पर आधारित है।

    फिल्म में युविका चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई है।। ओम पुरी अपनी सशक्त भूमिका में नजर आयेंगे।

    एक्स्ट्रा शॉट : फिल्म के निर्माण में निर्देशक अजय सिन्हा को कई विरोधों का सामना करना पड़ा।। खासतौर से खाप के समर्थकों ने फिल्म की शूटिंग में बाधा डालने की कई बार कोशिशें भी की।
    फिल्म को अब तक 12 अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में प्रदर्शित किया जा चुका है।।
    फिल्म में ओम पुरी फिर से सशक्त भूमिका में नजर आयेंगे।
    फिल्म में रेखा भारद्वाज, शान, श्रेया घोषाल जैसी गायक गायिकाओं ने अपना स्वरबध्द किया है।।

    English summary
    Khap is a contemporary tale of traditional massacre erupting in the heartland of central India where certain villages still follow cruel age-old customs.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X