twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अजय देवगन की RAID की पूरी कहानी, ये पढ़ लीजिए और खुद कीजिए फैसला

    |

    इसी हफ्ते रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म रेड को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। ये फिल्म इस साल अजय देवगन की पहली फिल्म है जिसमें अजय इनकम टैक्स ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्म 'रेड' में अजय देवगन एक बार फिर कड़क और ईमानदार अफसर के किरदार में लौट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसकी कहानी को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है।

    [B'day Spcl : इनका अंदाज है सबसे अलग, कभी शाहरुख-दीपिका तक की लगाई थी क्लास]

    दरअसल, अजय देवगन की ये फिल्म एक रियल घटना पर आधारित है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म लखनऊ के इनकम टैक्स कमिश्नर शारदा प्रसाद पांडे पर बनी है। जिन्होंने इतिहास की सबसे लम्बी टैक्स रेड डाली थी जो कि 18 घंटे चली थी। इस रेड में 90 ऑफिसर थे और सिर्फ नोट गिनने के लिए ही 45 लोगों को रखा गया था।

    ajay-devgan-film-raid-real-story-why-it-s-must-watch

    बता दें कि रेड कांग्रेस के कानपुर में विधायक और बिजनेसमैन इन्दर सिंह के घर पर डाली गई थी। कहा जाता है कि इस रेड में 1.6 करोड़ रूपए बरामद हुए थे। असली घटना में बताया गया था कि सब कुछ शांति से निपट गया था लेकिन फिल्म में अफसरों पर हुए हमलों को भी दिखाया गया है। फिल्म में पेपर मिल मालिक हरीश अरोड़ा और ज्वेलरी डीलर चितरंजन स्वरूप पर रेड के दौरान अफसरों पर भीड़ के हमले को भी शामिल किया है। आगे जानें फिल्म से जुड़ी कुछ और खास बातें-

    English summary
    ajay devgan film raid will release tomorrow and in this film he will be seen as an income tax officer for the first time. as per reports this film is based on the real story. which was the 18 hour long raid.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X