twitter
    bredcrumb

    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics

    By Trisha Gaur
    | Published: Sunday, November 7, 2021, 16:14 [IST]
    अमिताभ बच्चन की डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी 7 नवंबर 1969 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में 52 साल पूरे कर लिए हैं। देखिए फिल्म से Rare तस्वीरें।
    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics
    1/15
    बॉम्बे टू गोवा देखने का बाद ही अमिताभ बच्चन को प्रकाश मेहरा ने सलीम खान के कहने पर ज़ंजीर के लिए साईन किया था जिसके बाद अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन बन गए। 
    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics
    2/15
    महमूद की मदद से अमिताभ बच्चन को कई फिल्में मिलीं। जिनमें पहली थी आनंद, दूसरी परवाना और तीसरी बॉम्बे टू गोवा।
    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics
    3/15
    मेहमूद ने इस फिल्म को देखने के बाद और उन्हें तीन फिल्मों के लिए साईन करते हुए 501 रूपये का साईनिंग अमाउंट दे दिया। पहली फिल्म की फीस 5 हज़ार, दूसरी की सात और तीसरी की दस हज़ार तय की गई।
    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics
    4/15
    जब अनवर अली ने अपने भाई महमूद को सात हिंदुस्तानी दिखाई तो महमूद अपने भाई को छोड़कर अमिताभ बच्चन से बहुत प्रभावित हुए। अगले दिन वो अमिताभ बच्चन से मिले। 
    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics
    5/15
    फिल्म के दौरान अनवर अली और अमिताभ बच्चन की इतनी गहरी दोस्ती हो गई थी कि अमिताभ बच्चन, अनवर अली के घर में ही रहने लगे थे।
    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics
    6/15
    इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को 5000 रूपये की फीस दी गई। ये फीस खुद टीनू आनंद ने तय करवाई थी। 
    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics
    7/15
    फिल्म के सातों किरदार जिस मज़हब के हैं उससे अलग मज़हब का किरदार निभाते दिखे। बंगाली एक्टर उत्पल दत्त ने एक सिख का किरदार निभाया, हिंदू होकर अमिताभ बच्चन ने एक मुस्लिम का किरदार निभाया।
    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics
    8/15
    जब अमिताभ बच्चन के पिता ने के एक अब्बास को ये आश्वासन दिया कि अमिताभ बच्चन घरवालों से अनुमति लेकर अपनी किस्मत आज़माने निकले हैं तो के ए अब्बास सहमत हुए और उन्होंने अमिताभ बच्चन का ऑडीशन लिया और उन्हें अनवर का किरदार दिया।
    अमिताभ बच्चन की 52 साल पुरानी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की Rare Pics
    9/15
    जब अमिताभ बच्चन ऑडीशन देने पहुंचे तो उनका नाम सुनकर के ए अब्बास चौंक गए। अब्बास साहब ने तुरंत हरिवंश राय बच्चन को फोन लगाया और उनसे पूछा कि कहीं उनका लड़का इलाहाबाद से भागकर तो मुंबई नहीं चला आया है? 
    X
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X