बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ शॉपिंग करती दिखीं ऋतिक रोशन की Ex वाइफ सुजैन खान
By Prachi
| Published: Thursday, December 15, 2022, 19:37 [IST]
1/5
बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ शॉपिंग करती दिखीं ऋतिक रोशन की Ex वाइफ सुजैन खान | Hrithik Roshan Ex wife sussanne khan shopping with boyfriend Arslan Goni - FilmiBeat Hindi/photos/feature/hrithik-roshan-ex-wife-sussanne-khan-shopping-with-boyfriend-arslan-goni-fb85697.html
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान कई बार अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ दिखाई दे चुकी हैं। एक बार फिर से दोनों को साथ देखा गया। यहां पर कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए सुजैन खान दिखाई दे रही हैं।हमेशा की तरह सुजैन काफी फिट और खूबसूरत दिख रही हैं।
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान कई बार अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ दिखाई दे चुकी...
Hrithik Roshan Ex wife sussanne khan shopping with boyfriend Arslan Goni/photos/feature/hrithik-roshan-ex-wife-sussanne-khan-shopping-with-boyfriend-arslan-goni-fb85697.html#photos-1
बता दें कि शुरू में सुजैन ने अर्सलान के साथ अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था। लेकिन हाल ही में उन्होंने कैमरे के सामने कई दफा अर्सलान के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं। इंटरनेट पर दोनों की तस्वीरों को काफी देखा जाता है।
बता दें कि शुरू में सुजैन ने अर्सलान के साथ अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था। लेकिन हाल ही में...
Hrithik Roshan Ex wife sussanne khan shopping with boyfriend Arslan Goni/photos/feature/hrithik-roshan-ex-wife-sussanne-khan-shopping-with-boyfriend-arslan-goni-fb85697.html#photos-2
शादी के 14 साल बाद ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने आपसी समझ के साथ एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। दोनों ही अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं। कई दफा दोनों अपने बेटों के साथ नजर आते हैं।
शादी के 14 साल बाद ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने आपसी समझ के साथ एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया।...
Hrithik Roshan Ex wife sussanne khan shopping with boyfriend Arslan Goni/photos/feature/hrithik-roshan-ex-wife-sussanne-khan-shopping-with-boyfriend-arslan-goni-fb85697.html#photos-3
सुजैन खान भी अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ओपन हैं। वह कई बार अर्सलान के लिए इंस्टाग्राम पर अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं। दोनों की बार वेकेशन पर भी एक साथ दिखाई दिए हैं।बताया जाता है कि दोनों एक साल से अधिक समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सुजैन खान भी अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ओपन हैं। वह कई बार अर्सलान के लिए इंस्टाग्राम पर अपना...
Hrithik Roshan Ex wife sussanne khan shopping with boyfriend Arslan Goni/photos/feature/hrithik-roshan-ex-wife-sussanne-khan-shopping-with-boyfriend-arslan-goni-fb85697.html#photos-4
सुजैन खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने अपने समय से सीखा है कि लोगों को रहने दो और जीने दो। उन्हें वैसे जीने दो जैसे वो जीना चाहते हैं। माना जा रहा है कि यह बयान उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते को लेकर दिया है।
सुजैन खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने अपने समय से सीखा है कि लोगों को रहने दो और जीने दो।...