twitter
    bredcrumb

    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक

    By Trisha Gaur
    | Published: Saturday, October 16, 2021, 08:48 [IST]
    गुलाबो सिताबो की बेगम फारूख जफर ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। उनके अभिनय की शुरूआत हुई थी रेखा की उमराव जान के साथ और अंत हुआ अमिताभ बच्चन की बेगम के किरदार के साथ। उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम किया है।
    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक
    1/13
    फारूख जी की एक वीडियो क्लिप, शूजित सरकार और जुही चतुर्वेदी को ऑडीशन के तौर पर भेजी गई थी जिसे देखने के बाद दोनों ने गुलाबो सिताबो की बेगम के किरदार के लिए तुरंत फारूख जी को फाईनल कर दिया।
    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक
    2/13
    गुलाबो सिताबो, ना सिर्फ फारूख जफर की आखिरी फिल्म थी बल्कि इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। 
    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक
    3/13
    फारूख जफर को आमिर खान ने अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में कास्ट किया। इस फिल्म में वो ज़ायरा वसीम की बड़ी आपा के किरदार में दिखीं।
    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक
    4/13
    1933 में जन्मीं फारूख जफर ने अपने जीवन के दूसरे पड़ाव में 40 साल की उम्र के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा। 
    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक
    5/13
    आमिर खान ने अपनी फिल्म पीपली लाईव के लिए कास्ट किया जिसे डायरेक्ट किया था अनुषा रिज़वी में। इस फिल्म में वो अम्मा के किरदार में दिखाई दीं। 
    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक
    6/13
    उमराव जान के बाद फारूख जफर ने 23 साल बाद कमबैक किया शाहरूख खान की फिल्म स्वदेस के साथ।
    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक
    7/13
    गुलाबो सिताबो में काम करने के लिए केवल इसलिए हां की क्योंकि उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। 
    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक
    8/13
    एक मज़ेदार किरदार में वो स्क्रीन पर फिर लौटीं सुलतान में सलमान खान की दादी बनकर।
    फारूख जफर फिल्मोग्राफी: रेखा की मां से अमिताभ बच्चन की बेगम तक
    9/13
    पीपली लाईव के बाद फारूख जी ने कई छोटी छोटी फिल्में में शानदार किरदार निभाए। 
    X
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X