Alia Bhatt Spotted: बेटी के जन्म के बाद पहली बार वर्कआउट करने पहुंचीं आलिया भट्ट, ब्लैक ड्रेस में दिखा पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट गेन
By Kushmita Rana
| Published: Wednesday, December 7, 2022, 13:33 [IST]
1/6
Alia Bhatt Spotted: बेटी के जन्म के बाद पहली बार वर्कआउट करने पहुंचीं आलिया भट्ट, ब्लैक ड्रेस में दिखा पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट गेन | alia bhatt spotted for the first time after delivery alia bhatt post pregnancy body huge weight gain - FilmiBeat Hindi/photos/feature/alia-bhatt-spotted-for-first-time-after-delivery-alia-bhatt-post-pregnancy-body-huge-weight-gain-fb85483.html
Alia Bhatt Post Pregnancy Weight Gain: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जहां डिलीवरी के बाद से अपनी बेटी राहा कपूर के साथ ही टाइम बिता रही हैं तो वहीं अब आलिया भट्ट ने बेटी के जन्म के करीब महीने भर बाद वर्क आउट के लिए पैक अप कर लिया है। आलिया भट्ट को पहली बार योगा सेंटर के बाहर स्पॉट किया गया।
Alia Bhatt Post Pregnancy Weight Gain: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जहां डिलीवरी के बाद से अपनी बेटी राहा कपूर के साथ ही...
Alia Bhatt Spotted: बेटी के जन्म के बाद पहली बार वर्कआउट करने पहुंचीं आलिया भट्ट, ब्लैक ड्रेस में दिखा पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट गेन/photos/feature/alia-bhatt-spotted-for-first-time-after-delivery-alia-bhatt-post-pregnancy-body-huge-weight-gain-fb85483.html#photos-1
योगा क्लासेस के बाहर आते आलिया भट्ट को पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में भी देख सकते हैं। ये पहली बार है जब आलिया डिलीवरी के बाद योगा क्लासेज के लिए पहुंती थीं।
योगा क्लासेस के बाहर आते आलिया भट्ट को पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें...
Alia Bhatt Spotted: बेटी के जन्म के बाद पहली बार वर्कआउट करने पहुंचीं आलिया भट्ट, ब्लैक ड्रेस में दिखा पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट गेन/photos/feature/alia-bhatt-spotted-for-first-time-after-delivery-alia-bhatt-post-pregnancy-body-huge-weight-gain-fb85483.html#photos-2
इस दौरान आलिया भट्ट का पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट गेन साफ दिखाई दे रहा था। हालांकि सभी जानते हैं कि आलिया अपने काम, टार्गेट और फिटनेस को लेकर कितनी सीरीयस रहती हैं। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी फिगर में वापसी कर लेंगी।
इस दौरान आलिया भट्ट का पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट गेन साफ दिखाई दे रहा था। हालांकि सभी जानते हैं कि...
Alia Bhatt Spotted: बेटी के जन्म के बाद पहली बार वर्कआउट करने पहुंचीं आलिया भट्ट, ब्लैक ड्रेस में दिखा पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट गेन/photos/feature/alia-bhatt-spotted-for-first-time-after-delivery-alia-bhatt-post-pregnancy-body-huge-weight-gain-fb85483.html#photos-3
आलिया भट्ट इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रही थीं। इसके साथ ही आलिया योगा क्लासेस से बाहर आई और सीधें अपनी गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान आलिया के चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट भी देखने को मिल रही थी।
आलिया भट्ट इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रही थीं। इसके साथ ही आलिया योगा क्लासेस से बाहर आई और...
Alia Bhatt Spotted: बेटी के जन्म के बाद पहली बार वर्कआउट करने पहुंचीं आलिया भट्ट, ब्लैक ड्रेस में दिखा पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट गेन/photos/feature/alia-bhatt-spotted-for-first-time-after-delivery-alia-bhatt-post-pregnancy-body-huge-weight-gain-fb85483.html#photos-4
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर रखा है। हर किसी को रणबीर आलिया की बेटी की अब पहली झलक का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर रखा है। हर किसी को रणबीर आलिया की...
Alia Bhatt Spotted: बेटी के जन्म के बाद पहली बार वर्कआउट करने पहुंचीं आलिया भट्ट, ब्लैक ड्रेस में दिखा पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट गेन/photos/feature/alia-bhatt-spotted-for-first-time-after-delivery-alia-bhatt-post-pregnancy-body-huge-weight-gain-fb85483.html#photos-5
आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आलिया आखिरी बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई दी थीं. अब हर किसी को आलिया की अगली फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स...