twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    100 साल की हुईं बॉलीवुड अदाकारा जोहरा सहगल

    By Belal Jafri
    |

    zohra sehgal
    करीब सात दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली व भारतीय सिनेमा की शुरुआत के एक साल पहले पैदा हुईं बॉलीवुड की सबसे बुजुर्ग अभिनेत्री जोहरा सहगल आज 100 बरस की हो गयीं। जोहरा का जन्म 27 अप्रैल 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था जहां इन्होने 1935 में बतौर डांसर अपने कैरियर की शुरुआत की थी। आपको बताते चलें कि भारतीय सिनेमा की लाड़ली कहलाने वाली जोहरा के जीवन की यादें आज भी उतनी ही रंगीन और हसीन हैं, जितना की भारतीय सिनेमा है । अगर हम फिल्म उद्योग के अनुभवी लोगों की राय माने तो उनका भी यही कहना है कि जोहरा का जीवन, ज्ञान और एक्टिंग के प्रति उत्साह वर्षों तक नई पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

    ये वही अभिनेत्री है जिन्होंने 2007 में आई फिल्म 'चीनी कम' में अमिताभ की 'बिंदास' मां का किरदार निभाया था। साथ ही आपको ये भी बता दें की वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनपीएफ)-लाडली मीडिया अवार्डस ने उन्हें 'सदी की लाड़ली' के रूप में नामित किया था। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में नृत्य की अध्यापक रह चुकीं जोहरा की मुलाकात पेंटर और नर्तक कमलेश्वर सहगल से हुई और दोनों नें शादी कर ली। 1994 से कैंसर से पीड़ित जोहरा आज भी इस बीमारी का बहादुरी से मुकाबला कर रहीं हैं। अपने अदभुत अभिनय का लोहा मनवाने वाली जोहरा फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी और मशहूर ओडिशी नर्तकी किरण सहगल के साथ रहती हैं। इनके करीब रहने वाले सूत्रों की माने तो बिंदास जोहरा अपना जन्मदिन घर पर ही मनांएगी जहां इनके करीबी दोस्त इस पार्टी में शामिल होंगे।

    अगर जोहरा के फ़िल्मी कैरियर की बात की जाये तो वो फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कपूर परिवार की चार पीढ़ियों के साथ काम कर चुकी हैं जिसमें पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर शामिल हैं। मजे की बात ये है की उनकी उम्र आज भी उनके उत्साह पर कहीं भी हावी नहीं हो पा रही है । जोहरा'भाजी ऑन द बीच', 'हम दिल दे चुके सनम','बेंड इट लाइक बेकहम', 'दिल से..' और 'चीनी कम' जैसी हिट फ़िल्में कर बॉलीवुड में अपना लोहा मनवा चुकीं हैं।

    अगर बात जोहरा के अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की जाये तो उन्होंने 1960 के दशक में रूडयार्ड किपलिंग की 'द रेस्कयू ऑफ प्लूफ्लेस'में काम कर फिल्म समीक्षकों की वाह वाही लूटी थी वहीं 1990 के दौरान लंदन से भारत लौटने से पहले जोहरा ने 'द ज्वेल इन द क्राउन','माय ब्यूटीफुल लाउंडेरेटे','तंदूरी नाइट्स'और'नेवर से डाइ'जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में भी काम किया जिससे इन्हें विदेश में भी अपने अदभुत अभिनय के जरिये एक अलग पहचान मिली ।

    जोहरा का लाजवाब अभिनय और उनकी परफेक्ट टाईमिंग ही वो कारण है जिसके लिए उन्हें 1998 में पद्मश्री,2001 में कालीदास सम्मान,2004 में संगीत नाटक अकादमी और 2010 में पद्म विभूषण जैसे पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अंत में हम जोहरा को वन इंडिया परिवार की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना देते हुए ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

    English summary
    Bollywood most senior and legendary actress Johra Sehgal Celebrated turns 100. She will celebrate her birthday in Delhi along with her close friends and relatives.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X