twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    संजू बाबा को चाहिए हार्ड वर्क, जेल करा रहा है साफ्ट वर्क

    |

    कहते हैं ना सौ कर्म खराब किये हों तो लोग जेल जाते हैं। ऐसा ही कुछ संजय दत्त के भी साथ हुआ है। अपने गुनाहों की सजा भुगत रहे सिने अभिनेता संजय दत्त इस समय यरवाडा जेल में सजा भुगत रहे हैं लेकिन उनका चैन और नींद उड़ी हुई है। उन्हें नींद नहीं आ रही है, जिसके कारण उन्होंने जेल प्रशासन से कहा है कि वह उन्हें कोई मेहनत का काम दें ताकी उन्हें नींद आ सके।

    लेकिन जेल प्रशासन ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है। संजय दत्त को इस समय जेल में न्यूज पेपर बाइंडिंग और पेपर फाइल बनानेका काम मिला है।सुरक्षा के मद्देनजर संजय दत्त को न्यूज पेपर बाइंडिंग और पेपर फाइल बनानेका काम मिला है। इस काम के चलते वह दूसरे कैदियों के संपर्क में नहीं रहेंगे जिसकी वजह से वह सुरक्षित रहेंगे। संजय दत्त को इस काम के लिए अब रोजाना 25 से 40 रूपये रोज मिलते हैं।

    जहां संजू बाबा की अर्जी को जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया हैं वहीं दूसरी ओर जेल प्रशासन ने इस बात के लिए आपत्ति जताई है कि संजय दत्त जेल के अंदर घर का खाना खा रहे हैं। जेल प्रशासन ने इस के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दी है। जेल प्रशासन का कहना है कि यह जेल के नियमों के खिलाफ है, संजय दत्त को भी वही खाना मिलना चाहिए जो जेल के बाकी कैदियों को मिलता है।

    फिलहाल यरवाडा जेल के कैदी नंबर 16656 यानी की संजू बाबा अभी भी जेल के अलग बैरक में रखे गये हैं जहां वह बेहद शांत-गंभीर और एकाकी दिखायी पड़ते हैं। सूत्रों के मुताबिक संजय दत्त जेल में किसी से भी ज्यादा बातचीत नहीं करते और ना ही ज्यादा किसी से घुलते-मिलते है।

    गौरतलब है कि मुंबई धमाकों में शामिल हुए अवैध हथियारों को अपने पास रखने के जुर्म में सप्रीम कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा सुनायी है। जिसमें से डेढ़ साल की सजा उन्होंने पहले ही काट ली है। इसलिए अब यरवाडा जेल में उन्हें साढ़े तीन साल का वक्त बिताना है।

    English summary
    Sanjay Dutt wants hard work in jail for sound sleep but Yerwada jail authorities reject Sanjay Dutt's request to do hard labour.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X