twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ये जवानी है दीवानी पर रुह आफज़ा ने क्यों लगाई रोक!

    |

    ये जवानी है दीवानी फिल्म में रुह आफज़ा ड्रिंक को भले ही केवल दो सीन्स में दिखाया गया है लेकिन इन दो सीन्स ने पूरी फिल्म के टीवी प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। रुह आफज़ा कंपनी ने दिल्ली की उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी कि ये जवानी है दीवानी फिल्म में रुह आफज़ा को लेकर कुछ आपत्तिजनक डायलॉग्स बोले गये हैं जिनकी वजह से उनके ब्रांड की इमेज खराब हो सकती है। फिल्म मे रुह आफज़ा को लेकर फिल्म के एक्टर रणबीर कपूर ने कुछ ऐसे डायलॉग बोले हैं जिनकी वजह से रुह आफज़ा की कंपनी को लगता है कि टीवी दर्शक रुह आफज़ा को लेकर कुछ गलत सोच बना सकते हैं और उनके कस्टमर भी कम हो सकते हैं।

    उच्च न्यायालय के जज मनमोहन सिंह ने सोमवार को रुह आफज़ा कंपनी की इस अर्जी पर फैसला सुनाते हुए कहा कि ये जवानी है दीवानी पर लगायी गयी रोक सिर्फ टीवी तक ही सीमित है ना कि सिनेमाहॉल में। कोर्ट ने ये जवानी है दीवानी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर को भी नोटिस जारी किया है। फिल्हाल इस केस पर सुनवाई 16 जुलाई को होगी। इससे पहले टीवी पर ये जवानी है दीवानी को दिखाए जाने पर रोक लगाई गयी है।

    रुह आफज़ा कंपनी का ये कहना है कि रुह आफज़ा के शौकीन घर-घर में मौजूद हैं और ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर ने इस ड्रिंक को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि इस ब्रांड इमेज को लेकर लोगों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। आइये जानते हैं कि ऐसा क्या है ये जवानी है दीवानी में जो रुह आफज़ा की इमेज खराब कर सकता है।

    English summary
    Yeh Jawaani Hai Deewani will not be released on TV as Delhi High court put a ban on Yeh Jawaani Hai Deewani tv release. Rooh Afza company filed a case against the Producer, Director and Writer of the film as Yeh Jawaani Hai Deewani has some controversial dialogues about Rooh Afza.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X