twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ये जवानी है दीवानी ने बदल दी युवाओं की सोच!

    By Sonika
    |

    भारत एक ऐसा देश है जहां जनता फिल्मों और फिल्मों के किरदारों से काफी प्रभावित होते हैं और अक्सर उनकी जिंदगी में बदलाव भी फिल्में ही लाती हैं। ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के किरदारों ने भी देश भर के युवाओं के अंदर काफी बदलाव लाने की जुगत की है। खासतौर पर तो बनी और नैना ने युवाओं को उनकी सोच को बदलने के लिए काफी प्रेरित किया है। ये जवानी है दीवानी फिल्म एक टिपिकल रोमांटिक फिल्म है फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की एक खूबसूरत सी प्रेम कहानी दिखाई गयी है।

    लेकिन सिर्फ फिल्म में लव स्टोरी ही नहीं है बल्कि ये जवानी है दीवानी दो जवां दिलों के सपनों, उनके सपनों से प्रभावित होते उनके रिश्तों और साथ ही उन सपनो को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने की कहानी है। फिल्म से कोई भी यंगस्टर खुद को जोड़ सकता है। देश के युवाओं में अभी भी सोच की प्लानिंग की काफी कमी है। लोग सिर्फ मौज मस्ती में अपनी आधी जिंदगी गुजार देते हैं और फिर एक वक्त आता है जब उन्हें लगता है कि वो अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाए।

    कभी कभी लोग अपने रिश्तों को भूलकर अपने सपनों के पीछे ही भागते रहते हैं और उन्हें कुछ समय बाद एहसास होता है कि वो अपनों से कितने दूर चले आए हैं। नैना और बनी ने कहीं ना कहीं आपके दिल को भी छुआ होगा तो आइये जानते हैं इन यंगस्टर्स से कि इनकी जवानी को कितना प्रभावित किया है इन्हें ये जवानी है दीवानी ने।

    English summary
    Yeh Jawaani Hai Deewani has affected so many youngsters thoughts. Yeh Jawaani hai Deewani movie's characters Naina and Bunny were so realistic that youngsters are relating their lives with them and trying to become serous in their life.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X