twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख़ के यादों में बहुत कुछ छोड़ गए यश चोपड़ा

    |

    मेरी टेढ़ी मेढ़ी कहानियां, मेरे हंसते रोते ख्वाब,
    कुछ सुरीले बिछड़े गीत मेरे, कुछ अच्छे बुरे किरदार,
    वो सब मेरे हैं उन सब में मैं हूँ, बस भूल मत जाना रखना याद मुझे,
    सब..जब तक है जान...जब तक है जान।

    jab tak hai jaan

    ये हैं वो पंक्तियाँ जो आज भी बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान के कानों में गूँज रही हैं। शाहरुख़ को इस साल ने जितनी खुशियाँ दिन उससे ज्यादा ये साल उन्हें जाते जाते गम दे गया। शाहरुख़ ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की उनके पिता तुल्य यश चोपड़ा इस तरह अचानक ही उन्हें तनहा छोड़ जाएँगे। कुछ महीनों पहले ही शाहरुख़ खान के साथ यश चोपड़ा ने अपना बड़ी धूम धाम से अपना 80 वां जन्मदिन मनाया। यश चोपड़ा का जन्मदिन के अवसर पर उनके सबसे करीब रह चुके बॉलीवुड किंग खान शाहरुख़ ने उनका एक पर्सनल इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू का दौरान यश जी ने शाहरुख़ के साथ कई ऐसी बातें शेयर की जिनके बारे में इससे पहले कोई नहीं जनता था। यहाँ प्रस्तुत हैं उस इंटरव्यू से जुडी कुछ यादें-

    शाहरुख़ ने इंटरव्यू की शुरुआत में यश जी से पूछा की वो फिल्म इंडस्ट्री में कैसे आए? यश जी ने बताया कि उनके परिवार वाले चाहते थे कि वो इंजिनियर बनें। लेकिन यश जी को फिल्मों में ज्यादा इंटरेस्ट था। यश चोपड़ा ने बताया कि उनके भाई बी.आर. चोपड़ा उस वक़्त फिल्मों में थे। और इस तरह यश जी ने फिल्मों में एंट्री की। यश चोपड़ा ने बताया की उनके पिता की मृत्यु बहुत जल्दी हो गयी थी और इसलिए उन्हें फोर्स करने के लिए कोई नहीं था।

    शाहरुख़ खान ने बताया कि यश चोपड़ा ने भी अपने शुरूआती दौर में एक्टरों के असिस्टेंट का काम किया था। वो दिलीप कुमार, सायरा बनो जैसे कई बड़े अभिनेताओ के असिस्टेंट रह चुके हैं। यश चोपड़ा ने कहा कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में नए नए आए थे तब वो काफी स्मार्ट और हैण्डसम थे उन्हें देखकर कई लोगों ने कहा कि उन्हें फिल्म का हीरो बनना चाहिए। लेकिन यश जी को एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था इसलिए उन्होंने इस बारे में कभी नहीं सोचा।

    शाहरुख़ खान और यश चोपड़ा ने साथ में कई हिट फ़िल्में दी हैं। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे, डर, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, वीर ज़ारा जैसी कई फ़िल्में यश चोपड़ा और शाहरुख़ कि हिट जोड़ी की ही देन हैं। अब जाते जाते भी यश चोपड़ा अपनी आखिरी फिल्म जब तक है जान शाहरुख़ खान के नाम कर गए। इन सभी यादों को लेकर आज शाहरुख़ की आँखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यश चोपड़ा के जाने से खोया तो बॉलीवुड के हर एक्टर ने कुछ न कुछ है लेकिन शाहरुख़ ने जो खोया है वो किसी को नहीं पता और ये सभी जानते हैं की शाहरुख़ की ज़िन्दगी में यश जी की कमी कोई नहीं पूरी कर सकता।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X