twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ट्विटर पर बॉलीवुड दे रहा है यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि

    |

    बॉलीवुड के रोमांस के किंग यश चोपड़ा तो सबको अलविदा कह गए लेकिन बॉलीवुड से जुड़े हर एक सदस्य के दिल में वो कोई न कोई मीठी याद छोड़ गए हैं। ट्विटर पर कल रात से ही जबसे यश चोपड़ा के निधन की खबर मिली है हर कोई यश चोपड़ा से जुडी अपनी मीठी याद को शेयर करने में लगा हुआ है। यश चोपड़ा भले ही शाहरुख़ खान को अपने दिल के सबसे करीब मानते हों लेकिन सुच तो ये है की यश चोपड़ा खुद बॉलीवुड के हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे सितारे के दिल में बसते थे. हर एक सितारा उनके साथ काम करना चाहता था। रोमांटिक फिल्मों के निर्देशन में तो उन्हें कोई पीछे छोड़ ही नहीं सकता।

    yash chopra

    सिसिला से लेकर कभी कभी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे, डर, दिल तो पागल है, चांदनी, मोहब्बतें, जैसी अनगिनत फिल्मों में उन्होंने अपने निर्देशन का जादू चलाया था। इस साल १५ साल बाद यश चोपड़ा ने फिर से निर्देशन में कदम रखा और अपनी आखिरी फिल्म जब तक है जान बनाई जिसमे शाहरुख़ और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के पुरे होने के बाद यश चोपड़ा ने ये भी कहा की ये उनकी आखिरी फिल्म होगी. फिल्म पूरी होने के बाद यश चोपड़ा शाहरुख़ के साथ मिलकर फिल्म के प्रोमोशन में लगे हुए थे की अचानक १३ अक्टूबर को उनकी ताभियत ख़राब हुई और उन्हें लीलावती अस[अटल में भर्ती कराया गया. जहाँ उन्हें डेंगू की समस्या बताई गयी. एक हफ्ते बाद २० अक्टूबर को सुबह से उनकी तबियत काफी बिगड़ गयी उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उनका निधन हो गया।

    इस दुखद घटना को सुनने के बाद बॉलीवुड से जुदा हर शख्स गहरे शोक में डूब गया. शाहरुख़ खान, अनिल कपूर, दिलीप कुमार तुरंत ही अस्पताल पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर को शाहरुख़ खान अस्पताल से लेकर उनके घर तक ले. फिर आज उनके शःरीर को यशराज स्टूडियो लेजाया गया जहाँ बॉलीवुड के सभी सितारे- रानी मुखर्जी, श्रीदेवी, काजोल, रितेश देशमुख सलमान खान, संजय दत्त आदि उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे। इन सितारों ने अपने अपने फेसबुक अकाउंट के ज़रिये भी यश चोपड़ा को श्रधांजलि दी।

    करन जोहर ने लिखा- बहुत कम बच्चों को एक ही जीवन में दो पिता का सुख मिलता है। यश चोपड़ा ने मुझे ऐसा ही सुख दिया है। मैं यश चोपड़ा को बहुत याद करूँगा।

    सोनू निगम ने लिखा यश जी के दर्शन के बाद मैं अपने घर जा रहा हूँ। कोई भी शब्द उनके जैसी पर्सनालिटी को निर्जीव देखे जाने के दुःख को व्यक्त नहीं कर सकता।
    अमिताभ बच्चन मैंने कभी नहीं सोचा था की ऐसा दिन आएगा जब मुझे कहना पड़ेगा की यश चोपड़ा नहीं रहे। वो बहुत जल्दी चले गए।

    सलमान खान पूरी फिल्म इंडस्ट्री शॉक की स्थिति में है। जो कुछ भी हुआ मुझे उसपर बिलकुल यकीन नहीं हो रहा है. यश चोपड़ा, मैन ऑफ़ लव हमें छोड़ के चले गए।

    मनोज बाजपाई यश जी हमारे साथ अब इस दुनिया में नहीं हैं, मैं पूरी तरह शौक्ड था जब मैंने मुंबई आने पर ये खबर सुनी। मैं दुआ करता हूँ की उनकी आत्मा को शांति मिले

    अक्षय कुमार मुझे बहुत मैं अभी भी शॉक में हूँ मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है की प्यार को जीवित करना वाले यश चोपड़ा अब नहीं रहे। इश्वर करे उनकी आत्मा को शांति मिले।

    अनुपम खेर यश जी मेरे सूत्रधार थे, मेरी ताकत थे और मुंबई में मेरे पिता समान थे। मुझे पता ही नहीं चला कब हमारा रिश्ता फिल्मों से लेकर घर तक पहुच गया।

    अनुराग बासु यश चोपड़ा ने जिस तरह से रिश्तों को बड़े परदे पर उतरा था उस तरह आज तक ना कोई कर उतार पाया है, न उतार पाएगा।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X