twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    काश मेरा जन्म 60 के दशक में होता : आमिर खान

    आमिर खान ने कहा कि काश उनका जन्म 60 के दशक में होता। ऐसा उन्होंने क्यों कहा आइए जानते हैं।

    By Shivani Verma
    |

    सुपरस्टार आमिर खान की आप फिल्में देख लों या उनकी बातें सुन लो, दोनों में ही कुछ न कुछ ऐसा खास होता है जो सभी को आकर्षित कर लेता है। इस बार बात कर रहे हैं आमिर खान की बात पर। आमिर ने हाल ही में कहा कि काश मैं 60 के दशक में पैदा हुआ होता।

    Aamir Khan

    आमिर का कहना है वो समय हिंदी सिनेमा के लिए सुनहरा समय था क्योंकि, उस समय महान के आसिफ, गुरु दत्त जैसे स्टार फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद थे।

    वो एक ऐसा समय था जब देश के लोग विभाजन जैसी परिस्थितियों को झेल रहे थे। उस समय देश में काफी उथल पुथल थी। यही कारण था कि उस समय के लोग काफी क्रियेटिव हुआ करते थे। आमिर ने कहा कि काश मैं भी उसी समय पैदा हुआ होता।

    अक्षय कुमार की एक और ब्लॉकबस्टर..और बाकी सब फेल..हो जाएं तैयार!

    आपको बता दें कि आमिर की फिल्म 'दंगल' इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है। ये एक बायोपिक है, जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनाया गया है। 'दंगल' का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है और इसे नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है।

    English summary
    Wish I were born in 60s says Aamir Khan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X