twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान- अजय देवगन की मुलाकात.. और अक्षय कुमार की फिल्म डिब्बाबंद.. FINAL!

    By Neeti
    |

    कुछ समय पहले काफी धमाकेदार तरीके से घोषणा की गई थी कि करण जौहर- सलमान खान के प्रोडक्शन तले एक फिल्म बनेगी.. जिसके मुख्य स्टार होंगे अक्षय कुमार। कोई शक नहीं कि इस घोषणा से सभी बॉलीवुड फैंस काफी उत्साहित हो गए थे।

    'ट्यूबलाइट' फ्ल़ॉप तो क्या.. अगली फिल्म के लिए सलमान की 'दंगल' तैयारी!

    लेकिन जल्द ही यह उत्साह ठंडा पर चुका है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म बंद होने की कगार पर है। दरअसल, अक्षय कुमार की यह फिल्म सारागढ़ी की युद्ध पर बनने वाली थी.. लेकिन जैसा कि हर किसी को पता है, इसी युद्ध पर आधारित फिल्म अजय देवगन भी बना रहे हैं।

    akshay kumar

    सलमान खान अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे.. लेकिन अचानक ही उन्होंने फिल्म से हाथ खींच लिया। बता दें, कहानी शुरु होती है कि सलमान खान की पूर्व मैनेजर रेशमा शेट्टी ने सलमान खान को खबर दी कि अजय देवगन ने अपनी सारागढ़ी की लड़ाई आधारित फिल्म बंद कर दी है, जिसे वह खुद प्रोड्यूस भी कर रहे थे।

    फिर अचानक एक दिन सलमान खान और अजय देवगन की मुलाकात हुई। बातचीत बढ़ते बढ़ते फिल्मों पर गई.. तब सलमान ने अजय देवगन को बताया कि वे सारागढ़ी की लड़ाई पर फिल्म बना रहे हैं.. क्योंकि अजय ने अपनी फिल्म डिब्बाबंद कर दी है।

    ''अक्षय कुमार को अवार्ड मिले.. ना मिले.. क्या फर्क पड़ता है.....''

    इस पर अजय देवगन ने तुरंत कहा, मैं यह फिल्म बना रहा था.. और मैंने आपकी टीम को भी यह बताया था। लेकिन यदि आप ये फिल्म बना रहे हैं.. तो ठीक है। कोई बात नहीं.. मैं आपके लिए खुश हूं। मेरी तरफ से कोई परेशानी नहीं। आप फिल्म बनाएं।

    इतना सुनना था कि सलमान खान हैरान रह गए। परिणाम स्वरूप सलमान खान इस प्रोजेक्ट से पीछे हट चुके हैं।

    बहरहाल, यहां जानें सुपरस्टार्स की फिल्में जो बनते बनते रह गईं-

    English summary
    Is it the reason, why Salman Khan opts out of Battle Of Saragarhi starring Akshay KUmar?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X