twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आखिर मोबाइल से इतना खफा क्यों हैं अक्षय

    |

    नई दिल्ली। परदे पर खिलाडिय़ों का खिलाड़ी अक्षय कुमार को मोबाइल फोन के थियेटर में लाने पर सख्त एतराज हैं। बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार ने दर्शकों को सलाह दी है कि वे थियेटर्स में मोबाइल फोंस के इस्तेमाल से बचें। उन्होंने एक लघु फिल्म फिल्माई है, जो शुक्रवार को थियेटर्स में जारी हो गई है। जहां अक्षय दर्शकों से यह अनुरोध करते दिख रहे हैं।

    अक्षय वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई अगेन में गैंग्स्टर शोएब के किरदार में दिखेंगे। मिलन लुथरिया ने फिल्म का निर्देशन किया है। लुथरिया ने ही एक लघु फिल्म का निर्देशन किया है, जो 31 मई से पीवीआर व सिनेमैक्स प्रोपर्टीज में प्रदर्शित हो रही है। इसी फिल्म में अक्षय दर्शकों को सलाह देते दिख रहे हैं। वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई अगेन आठ अगस्त को प्रदर्शित होगी और तब तक यह लघु फिल्म प्रदर्शित होती रहेगी।

    Bollywood actor Akshay Kumar

    अक्षय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि हमें लगता कि दर्शकों को थियेटर्स में मोबाइल फोन्स के इस्तेमाल से बचने की सलाह देने के लिए यह सबसे सही मंच है। लघु फिल्म में मेरा किरदार शोएब दर्शकों से मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने का अनुरोध करेगा। वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई अगेन में इमरान खान व सोनाक्षी सिन्हा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    English summary
    Bollywood actor Akshay Kumar has urged people not to carry mobile phones in cinema hall while watching movies.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X